Swami Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बने एक आश्रम के कथित स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाली सिर्फ 1-2 नहीं, बल्कि 30 से ज़्यादा छात्राएं हैं – और ये सभी दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की हैं।
छात्राओं का कहना है कि चैतन्यानंद पिछले काफी समय से उन्हें परेशान कर रहा था – रात-रात भर अश्लील मैसेज, गलत तरीके से बात करना, छेड़छाड़, और यहां तक कि मार्कशीट से छेड़छाड़ करके ब्लैकमेल करना।
एयरफोर्स की ग्रुप कैप्टन ने की थी सबसे पहली शिकायत
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब इंस्टीट्यूट की एक पूर्व छात्रा, जो अब इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन हैं, उन्होंने यूनिवर्सिटी को ईमेल और खत भेजकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि चैतन्यानंद बहुत समय से छात्राओं और महिला स्टाफ के साथ गलत हरकतें कर रहा था।
लड़कियों ने बताया – “रात को आते थे अश्लील मैसेज”
जैसे ही मामला पुलिस के पास गया, जांच शुरू हुई और 32 से ज्यादा लड़कियों के बयान दर्ज हुए। छात्राओं ने बताया कि चैतन्यानंद व्हाट्सएप पर ‘बेबी’ कहकर मैसेज भेजता, वीडियो बनाकर मजाक उड़ाता, और बात-बात में “I love you” बोलता था। एक लड़की ने बताया कि जून 2025 में जब वे ऋषिकेश टूर पर गई थीं, तब स्वामी ने देर रात तक उन्हें परेशान किया।
मार्कशीट से छेड़छाड़ करके करता था ब्लैकमेल
पीड़ित लड़कियों ने बताया कि अगर वे स्वामी की बात नहीं मानती थीं, तो वो उनके एग्जाम की मार्कशीट में छेड़छाड़ करता था, और फेल करने या रिजल्ट बिगाड़ने की धमकी देता था।
एक लड़की ने कहा कि मार्च 2025 में स्वामी ने पूजा के नाम पर लड़कियों को बुलाया और वापसी के दौरान गाड़ी में छेड़छाड़ की।
गरीब परिवार की लड़कियों को बनाता था टारगेट
FIR में ये भी बताया गया है कि चैतन्यानंद अक्सर EWS कैटेगरी (गरीब परिवारों) की लड़कियों को टारगेट करता था, क्योंकि उन्हें डरा-धमकाना आसान होता था।
जांच में सामने आया कि चैतन्यानंद कोई पहली बार विवाद में नहीं आया है। उस पर 2009 से अब तक कई बार छेड़छाड़, फर्जीवाड़ा, और झूठी पहचान बनाने जैसे केस लग चुके हैं।
महिला टीचर्स भी शामिल?
इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ सीनियर महिला टीचर्स पर भी आरोप लगे हैं। छात्राओं का कहना है कि इन टीचर्स ने उन्हें कहा कि
- चुप रहो
- जो भी सबूत हैं, उन्हें डिलीट कर दो
- और चैतन्यानंद की बात मानो
अब क्या होगा?
फिलहाल चैतन्यानंद के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, और पुलिस जांच कर रही है। लेकिन इतने बड़े स्तर पर जब इतनी सारी छात्राएं सामने आई हैं, तो सवाल ये उठता है कि ये सब इतने सालों तक कैसे चलता रहा और किसी ने पहले कुछ क्यों नहीं किया?
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि शिक्षा और धर्म के नाम पर कुछ लोग कैसे लड़कियों का शोषण कर रहे हैं, और सिस्टम को चुप कराने के लिए महिला स्टाफ तक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
ये भी देखें: ‘INDIA’ vs NDA: सत्ता बनाम विपक्ष, किसका सच ज्यादा सच्चा है?