Barabanki News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और बैनर चर्चा और विवाद का कारण बने हुए हैं। कहीं इसे लेकर लोगों में खींचतान हो रही है तो कहीं पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है। बरेली में लाठीचार्ज के बाद अब बाराबंकी के फैजुल्लागंज गांव से भी बड़ा मामला सामने आया है।
गांव में शुक्रवार शाम एक बैनर गली के बीच दो मकानों के बीच रस्सी से टंगा हुआ था। बताया जा रहा है कि गांव के ही धन्नी नामक व्यक्ति, जो चौकीदार भी है, ने डंडे से उसकी रस्सी तोड़ दी और बैनर नीचे गिरा दिया। बस फिर क्या था, मामला तूल पकड़ गया। एक समुदाय के लोग मौके पर जमा होकर नाराजगी जताने लगे। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इसी बीच खबर आई कि कुछ युवकों ने धन्नी के घर पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। जैसे ही सूचना पुलिस तक पहुंची, कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई। खुद अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की। देर रात एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी गांव पहुंचे और सुरक्षा के लिए पीएसी की तैनाती कर दी।
फिलहाल पूरा गांव छावनी में बदल गया है और पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए है। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
धन्नी की पत्नी का कहना है कि उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई और सामान भी गायब कर दिया गया। वहीं, पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि धन्नी डंडे से बैनर गिरा रहा है और उसके बाद भीड़ जमा हो रही है। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में चौंकाने वाली वारदात IPS अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने टोटियां तक चुरा लीं
ये भी देखें: आरक्षण बनाम योग्यता, एक जरूरी सोच #cast #equality