Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को जुमे की नमाज़ के बाद हुए बवाल के मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 10 एफआईआर दर्ज की हैं और मौलाना समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौलाना तौकीर रजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बरेली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि नमाज़ के बाद भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की करने की कोशिश की। पुलिस ने मौके से 39 और लोगों को हिरासत में लिया है।
पहले से हो रही थी साजिश: SSP का दावा
एसएसपी अनुराग आर्य ने खुलासा किया कि यह बवाल पिछले 7 दिनों से प्लान किया जा रहा था, और इसमें बाहरी लोगों की भी भूमिका रही है। पुलिस को मौके से चाकू, तमंचे, ब्लेड और पेट्रोल की बोतलें भी मिली हैं।
बिना अनुमति कार्यक्रम की थी योजना, प्रशासन ने किया था मना
बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि उन्हें इस योजना के बारे में पहले से जानकारी थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि बीएनएसएस धारा 163 लागू है, और बिना अनुमति के कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकता।
डीएम ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा, नदीम और नफीज नाम के उनके प्रतिनिधियों से बातचीत भी हुई थी। नदीम ने तो प्रशासन को यह लिखकर दिया था कि वे कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे।
फिर बदल गया फैसला, वीडियो जारी कर दी चुनौती
लेकिन इसके अगले ही दिन मौलाना तौकीर रजा ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि जो कागज प्रशासन को दिया गया था, वो फर्ज़ी है और वे अपनी पहले वाली योजना पर ही आगे बढ़ेंगे।
नमाज के बाद हुआ हंगामा
जैसे ही जुमे की नमाज़ खत्म हुई, 80-90% लोग घर लौट गए, लेकिन कुछ लोग वहीं रुक गए और इस्लामिया इंटर कॉलेज की ओर बढ़ने लगे। जब उन्होंने कानून को हाथ में लेने की कोशिश की और माहौल बिगाड़ने लगे, तो पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया।
अब तक की कार्रवाई
- 10 एफआईआर दर्ज
- मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार
- 14 दिन की न्यायिक हिरासत
- 39 लोग हिरासत में
- चाकू, तमंचे, पेट्रोल की बोतलें बरामद
- हिंसा की प्लानिंग 7 दिन पहले से
बरेली में जो कुछ हुआ, वह एक सोची-समझी साजिश लग रही है। प्रशासन का कहना है कि उन्होंने समय रहते समझाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन जब भीड़ कानून तोड़ने पर उतारू हो गई, तो कानून ने अपना काम किया।
जांच अब भी जारी है और पुलिस बाकी दोषियों की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में चौंकाने वाली वारदात IPS अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने टोटियां तक चुरा लीं
ये भी देखें: आरक्षण बनाम योग्यता, एक जरूरी सोच #cast #equality