राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Haryana Earthquake: सोनीपत में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग, जानिए कहां था भूकंप का केंद्र?

by | Sep 27, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Haryana Earthquake: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार की देर रात 1:47 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र सोनीपत में ही था, जिसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर बताई जा रही है।

हालांकि इस भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आधी रात को आए झटकों से लोगों में घबराहट जरूर फैल गई। कई लोग अचानक नींद से जागकर घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाका भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील है, और इस तरह के छोटे-छोटे झटके समय-समय पर आते रहते हैं। हालांकि यह झटका बहुत हल्का था, लेकिन फिर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। अगर भविष्य में कभी तेज झटके आएं तो खुले स्थान पर जाएं, भारी सामान से दूर रहें और सुरक्षित स्थान पर रुकें।

  • स्थान: सोनीपत, हरियाणा
  • समय: शुक्रवार रात 1:47 बजे (IST)
  • तीव्रता: 3.4
  • गहराई: 10 किलोमीटर
  • लोकेशन: 28.99°N अक्षांश और 76.97°E देशांतर

ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में चौंकाने वाली वारदात IPS अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने टोटियां तक चुरा लीं

ये भी देखें: आरक्षण बनाम योग्यता, एक जरूरी सोच #cast #equality

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर