राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Agra News: आगरा के खेरागढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में डूबे 13 युवक, 3 की मौत, रेस्क्यू जारी

by | Oct 3, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ में दशहरे के दिन दुखद हादसा हो गया। उंटगन नदी में गुरुवार दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और हर ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

यह हादसा खेरागढ़ के कुसियापुर गांव में हुआ, जहां नवरात्रि में गांव के लोगों ने चामड़ माता मंदिर के पास मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की थी। दशहरे पर गांव के करीब 40-50 लोग महिलाएं, पुरुष और बच्चे मूर्ति विसर्जन के लिए उंटगन नदी के किनारे पहुंचे।

विसर्जन के दौरान कुछ युवक मूर्ति को गहरे पानी में ले गए। लेकिन नदी का बहाव और गहराई इतनी ज्यादा थी कि 13 युवक एक-एक कर डूबने लगे।

डूबने वालों में विष्णु (20), ओमपाल (25), गगन (24), हरेश (20), अभिषेक (17), भगवती (22), ओके (16), सचिन पुत्र रामवीर (26), सचिन पुत्र ऊना (17), गजेंद्र (17) और दीपक (15) शामिल हैं।

गांववालों ने हिम्मत दिखाते हुए विष्णु नाम के युवक को बाहर निकाल लिया। उसकी हालत गंभीर है, उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस देर से पहुंची। इसी बात को लेकर मौके पर कुछ नाराजगी भी देखने को मिली।

हालांकि बाद में डीएम अरविंद मलप्पा और डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू कराया।

देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। ओमपाल और गगन को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीसरे शव की पुष्टि रात में हुई। बाकी युवकों की तलाश के लिए SDRF की टीम और गोताखोर लगाए गए हैं।

इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। दशहरे के त्योहार की खुशियां पल भर में गम में बदल गईं। गांववालों की आंखों में आंसू और दिलों में डर है।

डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि यह हादसा विसर्जन स्थल से कुछ दूरी पर हुआ, जहां पानी ज्यादा गहरा था। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और राहत टीमें एक्टिव हो गईं। एक युवक को जिंदा बचा लिया गया है, दो की मौत हो चुकी है, बाकी की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: Elon Musk: एलन मस्क बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले शख्स, टेस्ला के शेयरों की बंपर छलांग से दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी

ये भी देखें: Dr. Udit Raj: उदित राज ने आरएसएस को लेकर कही ये बड़ी बात

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर