CM MK Stalin: तमिलनाडु में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, राज्यपाल, बीजेपी दफ्तर, और मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा समेत कई हाई-प्रोफाइल लोगों और जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
धमकी मिलते ही पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और सभी लोकेशनों पर बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्तों और फॉरेंसिक टीमें भेज दी गईं। अच्छी बात ये रही कि अब तक किसी भी जगह से कोई बम या संदिग्ध चीज नहीं मिली है। लेकिन पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है।
किन-किन को मिली धमकी?
इन धमकियों में मुख्यमंत्री स्टालिन के अलवरपेट वाले सरकारी आवास, राज्यपाल आर.एन. रवि का गिंडी स्थित घर, एक्ट्रेस त्रिशा का तेयनामपेट वाला घर, अभिनेता विजय का कोट्टिवाक्कम में घर, और टी. नगर स्थित बीजेपी मुख्यालय कमलालयम शामिल हैं।
खास बात ये रही कि जब त्रिशा के घर जांच की गई, तब वो घर पर ही मौजूद थीं। वहीं बीजेपी ऑफिस को तो एक ही दिन में तीन बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
बार-बार मिली धमकियां
टाइम्स ऑफ इंडिया और न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु पुलिस को पिछले कुछ दिनों में लगातार धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। अब तक करीब 35 बार धमकियां मिल चुकी हैं।
इन ईमेल्स में कहा जा रहा है कि शहर की अलग-अलग जगहों पर बम रखे गए हैं। पुलिस हर बार मौके पर पहुंच रही है, तलाशी ले रही है। लेकिन अब तक सभी अलर्ट फर्जी निकले हैं।
कौन कर रहा है ये सब?
पुलिस का कहना है कि ये धमकियां तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (DGP) और अन्य बड़े अधिकारियों को लगातार ईमेल के जरिए मिल रही हैं। कई बार तो एक ही दिन में कई धमकियां भेजी गईं।
अब मामला साइबर क्राइम ब्रांच के पास है। वो इन ईमेल्स का स्रोत पता लगाने की कोशिश कर रही है। जल्द ही ये भी साफ हो जाएगा कि इसके पीछे कौन है और इसका मकसद क्या है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का साफ कहना है कि जो भी इस तरह से झूठी धमकियां देकर लोगों में डर फैलाने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया, “हर बार तलाशी लेने के बाद साफ हो जाता है कि ये धमकियां फर्जी हैं, लेकिन हम किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसलिए हर शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है।”
अलर्ट मोड पर पुलिस
तमिलनाडु में लोग फिलहाल डरे हुए हैं, लेकिन पुलिस पूरी तरह सतर्क है। गनीमत ये रही कि अभी तक कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बार-बार मिल रही इन धमकियों ने प्रशासन और आम लोगों दोनों की नींद उड़ा दी है।
ये भी देखें: Dr. Udit Raj: उदित राज ने आरएसएस को लेकर कही ये बड़ी बात