राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

RA Studio Mumbai: मुंबई के पवई में शूटिंग के बहाने 17 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने सभी को सुरक्षित बचाया

by | Oct 30, 2025 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

RA Studio Mumbai: मुंबई के पवई इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां RA स्टूडियो में एक शख्स ने शूटिंग के नाम पर 17 बच्चों को बुलाया और फिर उन्हें बंधक बना लिया। आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात ये है कि पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ज्वाइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

  1. आरोपी ने शूटिंग के नाम पर बच्चों को स्टूडियो बुलाया और फिर उन्हें बंधक बना लिया।
  2. ये मामला पवई के RA स्टूडियो का है।
  3. बच्चों में मुंबई के अलावा अलग-अलग जगहों से आए बच्चे भी शामिल थे।
  4. पुलिस ने आरोपी रोहित आर्या को हिरासत में ले लिया है।
  5. आरोपी ने घटना के दौरान एक वीडियो मैसेज भी जारी किया।
  6. सभी 17 बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।
  7. पुलिस बाथरूम के रास्ते कमरे में दाखिल हुई और बच्चों को छुड़ाया।
  8. कमरे से एयरगन और कुछ केमिकल भी बरामद हुए हैं।
  9. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने आरोपी को पहले कभी नहीं देखा था।
  10. फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है।

घटना के दौरान रोहित आर्या ने एक वीडियो जारी कर कहा,“मैं रोहित आर्या हूं। सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया और कुछ बच्चों को हॉस्टेज कर लिया। मेरी कुछ बड़ी डिमांड नहीं हैं, बस कुछ सवाल हैं। न मैं आतंकी हूं, न मैं पैसे मांग रहा हूं। मैं सिर्फ बातचीत करना चाहता हूं।”

आरोपी ने आगे कहा, “मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ कई लोग हैं। मैं बातचीत करके सॉल्यूशन देने वाला हूं।”

हालांकि पुलिस का कहना है कि रोहित आर्या अकेला ही था। पुलिस को करीब पौने दो बजे घटना की जानकारी मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो कमरे में एयरगन और कुछ केमिकल नजर आए।

पुलिस के मुताबिक, कमरे में आरोपी के अलावा दो और लोग थे, जिनमें से एक बुजुर्ग था। फिलहाल क्राइम सीन की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ये सब क्यों किया।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल

ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर