Mayawati OBC Meeting: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती आज यानी शनिवार, 1 नवंबर को पिछड़ा वर्ग भाईचारा संगठन की बड़ी बैठक करने जा रही हैं। इस मीटिंग में मायावती का फोकस साफ है। पार्टी से OBC (Other Backward Classes) को जोड़ने की नई रणनीति बनाना। बैठक में बामसेफ के 75 जिला पदाधिकारी, OBC के मंडल और जिला कोऑर्डिनेटर भी मौजूद रहेंगे। इन्हें SIR (Special Information Report) के बारे में बताया जाएगा, ताकि वे अपने समाज के वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकें।
अक्टूबर में मायावती की लगातार 4 बड़ी बैठकें
मायावती ने अक्टूबर महीने में लगातार चार बड़ी बैठकों के जरिए संगठन को एक्टिव किया।
• 9 अक्टूबर को दलित समाज से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
• 16 और 19 अक्टूबर को यूपी-उत्तराखंड और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकें हुईं।
• 29 अक्टूबर को मुस्लिम भाईचारा कमेटी की बैठक बुलाई गई।
• और अब 1 नवंबर को OBC भाईचारा कमेटी की बैठक होने जा रही है।
मायावती की नजर 30% अति पिछड़े वर्ग पर
यूपी में OBC की आबादी 50% से ज्यादा है। इनमें से करीब 30% अति पिछड़ा वर्ग (Most Backward Castes) है, जिस पर मायावती की खास नजर है। BSP चाहती है कि इन जातियों को एकजुट करके पार्टी का आधार मजबूत किया जाए। इसी रणनीति के तहत पार्टी ने लगातार दूसरी बार विश्वनाथ पाल को, जो अति पिछड़े पाल समाज से आते हैं, प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। मायावती आज की बैठक में OBC समाज को बताएंगी कि उनके शासनकाल में BSP ने उनके लिए क्या-क्या काम किए थे।
PDA की काट के लिए BSP का DMP फॉर्मूला
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि BSP का नया सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूला समाजवादी पार्टी (SP) के लिए चिंता का कारण बन गया है। SP को 2024 में अपने PDA (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) नारे से बड़ा फायदा मिला था, जब इन तीनों वर्गों का बड़ा हिस्सा SP के साथ गया था।
अब मायावती उसी PDA फॉर्मूले की ‘काट’ निकालने में जुटी हैं।
• 9 अक्टूबर को दलितों (D) को साधा,
• 29 अक्टूबर को मुस्लिम (M) वोटरों को जोड़ने की कोशिश की,
• और अब 1 नवंबर को OBC यानी पिछड़े (P) समाज पर फोकस है।
इस तरह BSP अपने DMP (दलित, मुस्लिम, पिछड़ा) फॉर्मूले के जरिए फिर से अपनी सोशल इंजीनियरिंग को मजबूत करने की दिशा में बढ़ रही है। मायावती की यह बैठक सिर्फ संगठनात्मक नहीं, बल्कि 2027 यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी का अहम हिस्सा मानी जा रही है। BSP अब हर वर्ग को दोबारा अपने साथ जोड़ने की मुहिम में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: मीसा भारती ने CM योगी और NDA पर बोला हमला, कहा – “बिहार में बुलडोजर नहीं, रोजगार की बात होगी”
ये भी देखें: Giriraj Singh on Mokama Murder Case: मोकामा घटना पर गिरिराज सिंह का बड़ा खुलासा!


