राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Mokama Case: अनंत सिंह की गिरफ्तारी से गरमाई बिहार की राजनीति, एनडीए बोला – “कानून से ऊपर कोई नहीं”

by | Nov 2, 2025 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Mokama Case: मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस गिरफ्तारी पर जेडीयू और बीजेपी दोनों दलों ने कहा है कि यह कानून के राज का उदाहरण है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं समझना चाहिए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज बिहार में सच में कानून का राज है। पुलिस को न्याय दिलाने के लिए पूरी छूट है और अदालत हर चीज पर नजर रखती है। उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार में कोई भी व्यक्ति, चाहे कितना बड़ा नेता क्यों न हो, अगर अपराध करेगा तो सजा जरूर मिलेगी।”

तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी दिलीप जायसवाल ने निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर कई डिप्टी सीएम होंगे, जिनमें एक मुस्लिम समुदाय से होगा। इस पर जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा, “महागठबंधन में जितने विधायक जीतेंगे, सबको डिप्टी सीएम बना देंगे। लेकिन बिहार में ना सीएम की कुर्सी खाली है, ना डिप्टी सीएम की। जनता पहले ही तय कर चुकी है कि एनडीए की ही सरकार बनेगी।”

जायसवाल ने आगे कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी दल एकजुट हैं और बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा — ये सब बिहार के विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता अब झूठे वादों में नहीं, बल्कि काम देखकर वोट देगी।”

प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए जायसवाल ने कहा, “जब पंजाब और दिल्ली में बिहारी लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा था, तब प्रियंका गांधी चुप क्यों थीं? जो नेता बिहारियों का अपमान करे, उसे बिहार आने का कोई हक नहीं है।”

जायसवाल ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में ‘जंगलराज पार्ट टू’ लौट आएगा, जो राज्य के लिए बहुत खतरनाक होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनाए रखें ताकि विकास और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था दुरुस्त है। उन्होंने कहा, “अब यह जंगलराज नहीं है। पहले (1990-2005) के दौर में पुलिस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से डरती थी, लेकिन आज की सरकार निष्पक्षता से काम कर रही है।”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी नीतीश कुमार सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, “अनंत सिंह की गिरफ्तारी दिखाती है कि बिहार में कानून का राज है। सरकार ने तुरंत कार्रवाई की, जो बताता है कि एनडीए में न पक्षपात है, न अन्याय।”

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा, “तेजस्वी चाहे जितने दावे कर लें, लेकिन राजद और कांग्रेस गठबंधन का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। अगर तेजस्वी अपने सारे उम्मीदवारों को डिप्टी सीएम भी बना दें, तो भी वे 50 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएंगे।”

अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने बिहार के चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। एनडीए जहां इसे “कानून के राज” का सबूत बता रहा है, वहीं विपक्ष इस कार्रवाई को लेकर चुप्पी साधे हुए है। अब देखना होगा कि इस घटना का असर बिहार की राजनीति पर कितना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर