ICC Womens World Cup 2025: मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को इतिहास रच दिया गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया!
पहले बैटिंग में शानदार शुरुआत
टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। लेकिन हमारे ओपनर्स ने जो शुरूआत दी, उसने पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़ डाले। मंधाना ने 45 रन बनाए, जबकि शेफाली ने धमाकेदार 87 रनों की पारी खेली। 78 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के!
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर से उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. फिर भी बीच में छोटी-छोटी साझेदारियों ने स्कोर को आगे बढ़ाया। अंत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल दिखाया। 58 गेंदों में 58 रन बनाकर टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुआत, फिर भारतीय बॉलरों ने पलटा मैच
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी रही। कप्तान लोरा वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे। पहला झटका ब्रिट्स के रन आउट से लगा, फिर अमनजोत कौर की थ्रो ने टीम इंडिया को जोश से भर दिया. इसके बाद शफाली और दीप्ति ने लगातार विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई।
दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, शफाली ने 2 और श्रीचरणी ने 1 विकेट हासिल किया, तीन खिलाड़ी रन आउट भी हुईं। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई और इसी के साथ भारत ने इतिहास रच दिया!
दीप्ति शर्मा — मैच की हीरो
दीप्ति शर्मा का ये मैच ऑलराउंड परफॉर्मेंस से भरा रहा। पहले बल्ले से शानदार फिफ्टी, फिर गेंद से 5 विकेट, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देशभर में जश्न
इस जीत के साथ करोड़ों भारतीय फैंस के सपने पूरे हो गए। स्टेडियम में “भारत माता की जय” और “चैंपियंस” के नारों से गूंज उठी फिजा। ये सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की नई कहानी की शुरुआत है। टीम इंडिया की बेटियों ने कर दिखाया अब महिला क्रिकेट का नया युग शुरू हो गया है!


