राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, प्रशासन का मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान

by | Nov 5, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ। गेवरा रोड से बिलासपुर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन (MEMU) खड़ी हुई मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बिलासपुर-कटनी रूट पर रेल यातायात ठप हो गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि पैसेंजर ट्रेन ने सिग्नल को पार कर दिया (सिग्नल ओवरशूट) और सामने खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि ओवरहेड तार और सिग्नलिंग सिस्टम भी टूट गए।

घायलों को बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव दल पहुंचकर मलबा हटाने और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुटा है। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को तुरंत राहत और सहायता कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
रेलवे ने भी मुआवजे का ऐलान किया है —

• मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये,
• गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपये,
• और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिजनों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
• बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
• चांपा: 8085956528
• रायगढ़: 9752485600
• पेंड्रा रोड: 8294730162
• कोरबा: 7869953330
• उसलापुर: 7777857338
• दुर्घटनास्थल: 9752485499, 8602007202
इन नंबरों पर संपर्क कर यात्री या उनके परिवार हादसे से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। कई ट्रेनों को रोकना या डायवर्ट करना पड़ा है, जिनमें शामिल हैं:
• रायपुर-गेवरा रोड मेमू (68746)
• एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12101)
• सीएसएमटी-हावड़ा मेल (12809)
• गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस (12070)
• नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस (20826)
• एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (18029)
• पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस (12129)

अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रैक को साफ किया जाएगा ताकि रेल सेवाएं फिर से शुरू की जा सकें। यह हादसा फिर से सवाल खड़ा करता है कि रेलवे सुरक्षा को लेकर कितनी सख्ती से नियमों का पालन हो रहा है। फिलहाल प्राथमिकता राहत और बचाव कार्यों को दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर