राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP Encounter News: आजमगढ़ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी पशु तस्कर ढेर, तीन साथी फरार

by | Nov 7, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP Encounter News: आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। जोकहरा गांव के पास छोटी सरयू नदी किनारे हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी पशु तस्कर वाकिफ को मार गिराया। उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।

यह कार्रवाई लखनऊ एसटीएफ, आजमगढ़ स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने की। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर छोटी सरयू नदी के रास्ते से गुजरने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि बाकी तीन फरार हो गए।
मारे गए बदमाश वाकिफ पर 67 से ज्यादा केस दर्ज थे, जिनमें गौ तस्करी, चोरी, हत्या और लूट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर जिलों में वांछित था। पुलिस ने मौके से असलहा और कारतूस बरामद किए हैं।

फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। अधिकारियों के मुताबिक, वाकिफ लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और उसकी मौत से इलाके में राहत का माहौल है।

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बदलेगा बिहार का भविष्य

ये भी देखें: Pawan Singh News: ”15 साल पहले और आज का बिहार….”—खेसारी के बयान पर पवन सिंह का पलटवार!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर