Delhi Blast: दिल्ली फिर एक बार दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुई कार ब्लास्ट की जांच में अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था, वो वारदात से पहले करीब 3 घंटे तक एक मस्जिद के पास पार्किंग में खड़ी थी।
धमाके से पहले क्या हुआ?
सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि कार 10 नवंबर को दोपहर 3:19 बजे सुनहरी मस्जिद के पास पार्किंग में दाखिल हुई थी। शाम 6:48 बजे वह पार्किंग से निकली और सिर्फ चार मिनट बाद यानी 6:52 बजे सुभाष मार्ग की लाल बत्ती पर धमाका हो गया।
पुलिस के मुताबिक, कार से कोई बाहर नहीं निकला था। शक है कि ड्राइवर अंदर ही बैठा किसी का इंतजार कर रहा था या किसी के निर्देश का इंतजार कर रहा था।
धमाके का मंजर
जगह-जगह शवों के टुकड़े बिखरे पड़े थे। आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आवाज लगभग ढाई किलोमीटर दूर ITO तक सुनी गई। आसपास की इमारतें भी हिल गईं।
धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जल चुके थे।
जांच में जुटी कई एजेंसियां
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मौके पर एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, दिल्ली पुलिस और खुफिया ब्यूरो की टीमें मौजूद हैं और हर एंगल से जांच चल रही है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह आईईडी ब्लास्ट था और पूरी जांच एजेंसियां मामले को सुलझाने में लगी हैं। अमेरिका ने भी इस जांच में मदद की पेशकश की है।
देशभर में हाई अलर्ट
इस धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, मुंबई और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, एयरपोर्ट और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या में राममंदिर और नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
लोगों में दहशत, दिल्ली पुलिस अलर्ट पर
धमाके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों के चेहरों पर दहशत साफ नजर आ रही है। अब सबकी निगाहें जांच एजेंसियों पर हैं आखिर कौन था वो शख्स जो 3 घंटे तक कार में बैठा रहा और फिर राजधानी को दहला गया?
ये भी पढ़ें: Faridabad News: फरीदाबाद में बड़ा आतंकी साजिश का खुलासा, डॉक्टर के घर से मिलीं AK-47 राइफलें और विस्फोटक
ये भी देखें: Delhi Air Pollution Protest: जहर बनी दिल्ली की हवा, इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन


