राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Premanand Maharaj: श्रीदाऊजी मंदिर पहुंचे संत प्रेमानंद महाराज, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

by | Nov 12, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Premanand Maharaj: ब्रज के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज बुधवार सुबह श्रीदाऊजी महाराज मंदिर पहुंचे तो उनके दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में हर ओर श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दिया।

महाराज ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीदाऊजी महाराज और रेवती मैया के दर्शन किए। वे काफी देर तक प्रभु के चरणों में निहारते रहे और भावविभोर होकर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। भक्तों ने बताया कि यह दृश्य देखकर पूरा वातावरण भक्ति और भावनाओं से भर गया।

मंदिर में सेवायतों रामनिवास पुजारी, गणेश पांडेय, सुखदेव पांडेय, सोनू पांडेय, रजत पांडेय, बंटी पुजारी, प्रशांत पांडेय, ब्रजेश पांडेय और कन्हैया पांडेय ने महाराज का विशेष स्वागत किया। उन्हें भोग, प्रसाद और पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया।

महाराज के आगमन से मंदिर के प्रांगण, छत और बरामदों तक हर जगह भीड़ ही भीड़ थी। भीड़ को संभालने के लिए थाना प्रभारी रंजना सचान, उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव और अनुराधा यादव अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था बनाए रखे हुए थे।

जब महाराज मंदिर से निकले, तो उनके वाहन तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। गाड़ी चलने लगी तो सैकड़ों श्रद्धालु पीछे-पीछे दौड़ पड़े और “जय श्रीदाऊजी महाराज की! के जयकारे गूंज उठे।

पूरा श्रीदाऊजी धाम उस वक्त भक्तिभाव और उत्साह से सराबोर था मानो ब्रजभूमि में फिर से भक्ति का सागर उमड़ पड़ा हो।

ये भी पढ़ें: Faridabad News: फरीदाबाद में बड़ा आतंकी साजिश का खुलासा, डॉक्टर के घर से मिलीं AK-47 राइफलें और विस्फोटक

ये भी देखें: Delhi Air Pollution Protest: जहर बनी दिल्ली की हवा, इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर