राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rameez Nemat: बिहार चुनाव में RJD का बुरा हाल, अब परिवार में शुरू हुई ‘महाभारत’ कौन हैं रमीज नेमत खान?

by | Nov 15, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Rameez Nemat: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी (RJD) की जबरदस्त हार हुई है। पार्टी को सिर्फ 25 सीटें मिलीं और पूरा महागठबंधन मिलाकर भी महज 35 सीटों तक सिमट गया। तेजस्वी यादव के सारे बड़े दावे हवा हो गए, और नतीजों के बाद अब मामला सीधे यादव परिवार की अंदरूनी लड़ाई तक पहुंच गया है। यह पूरी सियासी खींचतान के केंद्र में दो नाम हैं संजय यादव और रमीज़ नेमत खान। तेज प्रताप यादव ने पहले ही संजय को जयचंद कहा था, और अब तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने इन दोनों के नाम लेते हुए परिवार से नाता तोड़ने की बात कह दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी ने लिखा मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही कहा था। मैं सारा दोष अपने सिर ले रही हूं। इस पोस्ट के बाद RJD के भीतर चल रही खींचतान खुलकर बाहर आ गई।

रमीज नेमत खान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 2016 में RJD से जुड़कर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। शुरुआत में वे डिप्टी सीएम ऑफिस में बैकएंड का काम देखते थे। इसके बाद वे सीधे तेजस्वी यादव के ऑफिस से जुड़ गए। आज रमीज़ तेजस्वी के डेली रूटीन, टूर प्रोग्राम और कैम्पेन मैनेजमेंट संभालते हैं। संजय यादव की तरह रमीज भी तेजस्वी के पुराने क्रिकेट वाले दोस्त हैं।

• जन्म 1986 में हुआ।
• दिल्ली के DPS मथुरा रोड से 10वीं तक की पढ़ाई।
• जामिया मिलिया इस्लामिया से MBA किया।
• पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन भी किया है।
• फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 30 मैच खेले और झारखंड की टीम से भी खेले।
• दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं।

संजय यादव पहले भी यादव परिवार की कलह के केंद्र में रहे हैं। तेज प्रताप यादव कई बार संजय को लेकर खुलकर नाराज़गी दिखा चुके हैं। चुनावी दौरान तेज प्रताप ने मीडिया से कहा था कि गीता की कसम खाता हूं, चाहे जितने बुलावे आएं… मैं आरजेडी में नहीं जाऊंगा। बहन रोहिणी की गोद में हम खेले हैं, उनका अपमान करने वालों पर सुदर्शन चक्र चलेगा। साफ है कि रोहिणी के पोस्ट में संजय और रमीज का नाम आने के बाद RJD में अंदरूनी राजनीति अब और खुलकर सामने आ गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बाहुबलियों और उनके परिवारों की साख दांव पर, कई सीटों पर सीधी टक्कर, यहां देखें शुरुआती रुझान में कौन कहां से आगे

यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर