राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar CM Face: बिहार में JDU के पोस्टर को लेकर गरमाई सियासत, क्या नीतीश कुमार फिर बनेंगे सीएम?

by | Nov 16, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar CM Face: बिहार की राजनीति में इन दिनों फिर से हलचल मची हुई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भले ही एनडीए दोबारा बहुमत में आ गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस पर अभी भी साफ तस्वीर नहीं है।

इसी बीच जेडीयू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्टर डालकर नई चर्चा शुरू कर दी है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है और उस पर लिखा है बिहार है खुशहाल, फिर से आ गए नीतीश कुमार। कैप्शन में भी जेडीयू ने लिखा खुशहाल है बिहार… सुरक्षित है बिहार। बस यही पोस्टर देखते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे क्या जेडीयू ये साफ़ संकेत दे रही है कि नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे?

एनडीए की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से ये नहीं बताया गया है कि सीएम कौन होगा। बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम। इन सभी दलों के बड़े नेता जल्द ही बैठक करके ये तय करेंगे। लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने ये पोस्टर जारी कर दिया, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

ध्यान देने वाली बात यह है कि एनडीए में सबसे ज़्यादा सीटें बीजेपी को मिली हैं और जेडीयू दूसरे नंबर पर है। फिर भी जेडीयू लगातार नीतीश को ही सबसे बेहतर नेता और सुशासन का चेहरा बताती रही है। ऐसे में कई लोग इस पोस्टर को नीतीश के नाम पर अप्रत्यक्ष दावा मान रहे हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस पोस्टर के ज़रिए जेडीयू ये बताना चाहती है कि पार्टी अभी भी नीतीश कुमार को ही नेतृत्व देने के पक्ष में है और किसी और विकल्प पर बात करने के मूड में नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से भी कोई सार्वजनिक आपत्ति नहीं आई है। इसलिए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद फैसला पहले से ही लगभग तय हो चुका है।

अब सबकी नज़रें एनडीए की आधिकारिक बैठक पर टिकी हैं, जहां अंतिम रूप से मुख्यमंत्री का नाम घोषित होगा। लेकिन इतना तय है कि जेडीयू के इस पोस्टर ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है और नीतीश कुमार फिर से बिहार की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बाहुबलियों और उनके परिवारों की साख दांव पर, कई सीटों पर सीधी टक्कर, यहां देखें शुरुआती रुझान में कौन कहां से आगे

यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर