राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rohini Acharya Controversy: आरजेडी परिवार में उठापटक, रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर खोला दर्द, जानिए क्या कहा

by | Nov 16, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Rohini Acharya Controversy: बिहार की राजनीति अब सिर्फ चुनावी नतीजों को लेकर ही नहीं, बल्कि आरजेडी परिवार के अंदर की उठापटक को लेकर भी चर्चा में है। इस बार सुर्खियों में हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक और बेहद तीखा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों और अपने पिता को दी गई किडनी को लेकर हुए अपमान का जिक्र किया।

रोहिणी ने पोस्ट में लिखा कि उन्हें गालियां दी गईं और उनके पिता को दी गई किडनी को “गंदी किडनी” कहकर अपमानित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने टिकट के बदले करोड़ों रुपये लेकर किडनी लगवाई।

उन्होंने लिखा, “कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपये लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी-बहन जो शादीशुदा हैं, मैं कहूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को मत बचाएं, अपने भाई या उस घर के बेटे को ही कहें कि वो अपनी या किसी दोस्त की किडनी लगवा दें।”

रोहिणी ने आगे कहा कि सभी बहन-बेटियों को अपने परिवार, बच्चों और ससुराल की परवाह करनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि उनका बड़ा “गुनाह” यह हुआ कि उन्होंने अपने पिता को बचाने के लिए अपने परिवार की परवाह नहीं की, और आज उन्हें यही गुनाह “गंदा” कहा जा रहा है।

यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी ने परिवार और राजनीति से दूरी बनाने की बात कही हो। इससे पहले भी उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दर्द और नाराजगी को व्यक्त किया था।

शनिवार को उन्होंने अचानक एक्स पर लिखा कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं। इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।

रोहिणी ने शनिवार को एयरपोर्ट पर भी आरोप लगाए कि चुनावी हार के सवाल पर उन्हें पीटने के लिए चप्पल उठाई गई। इसके बाद रविवार को उन्होंने फिर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गईं और इसी वजह से उन्हें अपने बूढ़े माता-पिता को छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बहरहाल, रोहिणी की ये पोस्ट्स राजनीति और परिवार के बीच की जटिलताओं को फिर से उजागर कर रही हैं, और सोशल मीडिया पर इन पर लगातार चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बाहुबलियों और उनके परिवारों की साख दांव पर, कई सीटों पर सीधी टक्कर, यहां देखें शुरुआती रुझान में कौन कहां से आगे

यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर