Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। लगभग 200 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने हर व्यक्ति की बात ध्यान से सुनी और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में यूपी के अलग-अलग जिलों से आए लोग अपनी परेशानियां बताने पहुंचे थे किसी को आवास चाहिए था, किसी की जमीन पर कब्ज़े की समस्या थी, तो किसी के हजारों रुपये कहीं फंसे हुए थे। सीएम योगी ने हर मुश्किल को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या जल्द सुलझाई जाएगी।
जनता से सीधा संवाद, समस्याओं के समाधान का आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी की समस्या लंबित न रहे। उन्होंने आवास दिलाने, कब्ज़ा छुड़ाने, इलाज में मदद और हड़पे गए पैसे वापस दिलाने तक हर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
गोरखपुर को मिली बड़ी सौगात
जनता दर्शन के बाद सीएम योगी गोरखपुर में अपने अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुबह 11 बजे उन्होंने 72.78 करोड़ रुपये की लागत से बनी उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फोरेंसिक लैब) का लोकार्पण किया।
यह लैब पहले ‘बी’ श्रेणी की थी, जिसे अपग्रेड कर अब ‘ए’ श्रेणी का बना दिया गया है। नई बिल्डिंग छह मंजिला है और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ दी गई हैं।
क्या-क्या मिलेगा नई फोरेंसिक लैब में?
नई लैब में अब कई तरह की हाई-टेक जांचें होंगी, जैसे—
• लैपटॉप, मोबाइल और CCTV का डेटा रिकवरी
• आवाज से जुड़ी फोरेंसिक जांच
• आग्नेयास्त्रों और विस्फोटक पदार्थों की आधुनिक जांच
लैब के नवीनीकरण और निर्माण का काम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने पूरा किया है। यह सुविधा पुलिसिंग और अपराध जांच को और मजबूत बनाएगी।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


