राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News: दिसंबर से शुरू होगी यूपी की बिल राहत योजना, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

by | Nov 21, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

UP News: उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल और बिजली से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए यूपी पावर कॉरपोरेशन ने एक बड़ा कदम उठाया है। दिसंबर से पूरे प्रदेश में बिल राहत योजना शुरू की जा रही है। इस योजना का मकसद है बिजली चोरी, बहुत समय से बकाया बिल लॉन्ग अनपेड और कभी न जमा किए गए बिलों नेवर पेड जैसी समस्याओं का समाधान करना।

गुरुवार को शक्ति भवन में कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होने वाली है।

डॉ. आशीष के मुताबिक, इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को कई तरह की राहत दी जाएगी:

• एकमुश्त बिल जमा करने पर 100% सरचार्ज माफी
• 25% तक मूलधन में छूट
• पुराने और लंबित बिलों को आसान किश्तों में जमा करने की सुविधा
• बिजली चोरी के मामलों को भी आसान तरीके से निपटाने की व्यवस्था

बिजली विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को इस योजना के बारे में बताएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका फायदा उठा सकें।

यह योजना खास तौर पर इन पर लागू होगी:

• 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता
• 1 किलोवाट तक के व्यावसायिक (कमर्शियल) उपभोक्ता

इन उपभोक्ताओं को बकाया बिल चुकाने में बड़ी राहत दी जाएगी।

यूपी में अभी:
• 54,12,443 नेवर पेड उपभोक्ता हैं जिन पर 16105 करोड़ रुपये बकाया है।
• 91,45,985 लॉन्ग अनपेड उपभोक्ता हैं जिन पर 15100 करोड़ रुपये का मूलधन बकाया है।

सरचार्ज जोड़ने पर इन दोनों श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर कुल बकाया लगभग 45980 करोड़ रुपये हो जाता है। यूपी पावर कॉरपोरेशन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का पूरा लाभ उठाएं, जिससे उनका बोझ कम होगा और विभाग का भी नुकसान घटेगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बाहुबलियों और उनके परिवारों की साख दांव पर, कई सीटों पर सीधी टक्कर, यहां देखें शुरुआती रुझान में कौन कहां से आगे

यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर