राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Pollution Potest: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ विरोध तेज, हिडमा के नारे लगने से बवाल, पुलिस पर चिली स्प्रे

by | Nov 25, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Pollution Potest: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और खराब हवा से परेशान होकर पिछले कई दिनों से युवा इंडिया गेट के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार शाम भी C-हेक्सागन इलाके में कुछ युवा क्लीन एयर की मांग लेकर जुटे थे। शुरुआत में माहौल शांत था, लेकिन कुछ ही देर में मामला बिगड़ गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस विरोध को अर्बन नक्सल तक बता रहे हैं। वहीं, पुलिस ने करीब 15–20 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

प्रदूषण के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे, तभी अचानक कुछ प्रदर्शनकारियों ने माडवी हिडमा अमर रहे के नारे लगाने शुरू कर दिए। हिडमा वही नक्सली कमांडर था जिसकी हाल ही में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हुई थी। जैसे ही उसके पोस्टर और नारे दिखे, विरोध प्रदर्शन तुरंत विवादों में आ गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हिडमा आदिवासी था और अपने हक के लिए लड़ रहा था। उसने कहा कि चाहे हथियार उठाना गलत हो सकता है, लेकिन इसके पीछे के कारणों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उसके मुताबिक, कॉर्पोरेटाइजेशन के खिलाफ लड़ाई पानी, जंगल और जमीन की लड़ाई है और इसे एंटी-नेशनल कहकर खारिज नहीं किया जा सकता।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी अचानक बैरिकेड तोड़कर सड़क पर बैठ गए, जिससे एंबुलेंस समेत कई इमरजेंसी गाड़ियां फंस गईं। जब पुलिस उन्हें हटाने पहुंची, तो कुछ लोगों ने चिली स्प्रे कर दिया।
DCP देवेश महला ने बताया, पहली बार हमने देखा कि पुलिस पर चिली स्प्रे इस्तेमाल किया गया। कई पुलिसकर्मियों की आँखों में सीधा स्प्रे पड़ा और उन्हें RML अस्पताल ले जाया गया। कॉन्स्टेबल इशांत को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

पुलिस ने मौके से करीब 15–20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। बाकी लोगों की पहचान CCTV और वायरल वीडियो के ज़रिए की जा रही है। पुलिस ने उन पर सरकारी काम में बाधा, बैरिकेड तोड़ने, सड़क जाम करने और पुलिस पर हमला करने जैसी धाराओं में FIR दर्ज कर दी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: बाहुबलियों और उनके परिवारों की साख दांव पर, कई सीटों पर सीधी टक्कर, यहां देखें शुरुआती रुझान में कौन कहां से आगे

यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर