राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

MP SIR Report: मध्य प्रदेश में SIR को लेकर बड़ी अपडेट, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हट सकते हैं 25 लाख नाम!

by | Dec 19, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

MP SIR Report: मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से करीब 25 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में SIR के दौरान कुल 5.76 करोड़ फॉर्म जमा किए गए हैं, जबकि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 23 दिसंबर को जारी की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, जमा किए गए 5.76 करोड़ फॉर्म में से 9 लाख लोगों ने साल 2003 से जुड़ी जरूरी जानकारी नहीं दी है। वहीं, 8.5 लाख मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनका निधन हो चुका है। इसके अलावा, करीब ढाई लाख मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग जगहों पर दर्ज मिले हैं, जो नियमों के खिलाफ है।

फॉर्म की जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि लगभग 12 लाख लोगों ने अपने गणना पत्र अधूरे भर दिए थे। ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा, ताकि वे अपनी जानकारी पूरी कर सकें। बता दें कि मध्य प्रदेश में SIR का काम 18 दिसंबर तक पूरा कर लिया गया था। पहले यह काम समय पर पूरा नहीं हो पाया था, इसलिए तारीख बढ़ाई गई थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल होने का मौका मिल सके।

अधूरे फॉर्म भरने वाले मतदाताओं से बीएलओ (BLO) ने सीधे संपर्क किया। सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर किए गए इस प्रयास से हजारों फॉर्म में सुधार कर उन्हें पूरा कराया गया।

23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद, दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगर किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें कोई गलती है, तो वह सुधार के लिए आवेदन कर सकता है।

हालांकि, जिन मतदाताओं के नाम दो जगह दर्ज पाए गए हैं, वे सिर्फ अपने स्थायी और आधिकारिक पते पर ही वोटर बने रह सकते हैं। इस मामले में कोई छूट नहीं दी जाएगी, क्योंकि एक ही व्यक्ति का दो जगह वोटर होना चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।

चुनाव आयोग का कहना है कि मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण चुनाव प्रक्रिया को साफ, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए किया जा रहा है। आयोग का उद्देश्य है कि आने वाले सभी चुनाव बिना किसी गड़बड़ी के सही तरीके से कराए जा सकें।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्प

ये भी देखें: Ujjwal Raman Singh का सरकार पर हमला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर