राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा पर शशि थरूर की चिंता, बोले – यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत

by | Dec 20, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bangladesh Violence: बांग्लादेश से आ रही हिंसा की खबरों को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रोथोम आलो और डेली स्टार जैसे बड़े अखबारों के दफ्तरों पर भीड़ द्वारा हमला और आगजनी सिर्फ दो मीडिया संस्थानों पर हमला नहीं है, बल्कि यह प्रेस की आज़ादी और बहुलतावादी समाज पर सीधा हमला है।

थरूर ने खास तौर पर डेली स्टार के संपादक महफूज अनाम और अन्य पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर किसी लोकतांत्रिक देश में पत्रकारों को अपनी जान बचाने के लिए मदद के संदेश भेजने पड़ें, जबकि उनके दफ्तर जल रहे हों, तो यह बेहद डरावनी स्थिति है।

शशि थरूर ने बताया कि बढ़ते सुरक्षा खतरों के कारण खुलना और राजशाही में स्थित भारतीय सहायक उच्चायोगों में वीजा सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं। उन्होंने इसे एक बड़ा झटका बताया। इसका सीधा असर छात्रों, मरीजों और उन परिवारों पर पड़ा है जो भारत और बांग्लादेश के बीच आसानी से आ-जा रहे थे।

बांग्लादेश में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए थरूर ने वहां की अंतरिम सरकार से तीन अहम कदम उठाने की अपील की—
• पत्रकारों की सुरक्षा: भीड़तंत्र को हावी न होने दिया जाए और मीडिया से जुड़े लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
• राजनयिक मिशनों की सुरक्षा: दूतावास और वाणिज्य दफ्तर सुरक्षित रहें, ताकि दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बना रहे।
• शांति की बहाली: हिंसा की जगह बातचीत और संवाद को प्राथमिकता दी जाए। इसमें अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस को खुद आगे आकर नेतृत्व करना चाहिए।

शशि थरूर ने याद दिलाया कि बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को राष्ट्रीय चुनाव होने हैं। ऐसे समय में हिंसा और असहिष्णुता का माहौल लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो चुनावों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठ सकते हैं।

अंत में थरूर ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिरता सिर्फ उसके लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वहां जल्द शांति लौटेगी और लोगों की आवाज डर या हिंसा से नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से, यानी वोट के जरिए सुनी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्प

ये भी देखें: Ujjwal Raman Singh का सरकार पर हमला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर