Delhi NCR Weather Update: रविवार (21 दिसंबर) को दिल्ली-एनसीआर के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से न सिर्फ ठंड बढ़ गई, बल्कि हवा की हालत भी बेहद खराब हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के रियल टाइम आंकड़ों के मुताबिक कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “अत्यंत खराब” से लेकर “गंभीर” स्तर तक पहुंच गया।
इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर AQI 381 दर्ज किया गया, वहीं आनंद विहार और गाजीपुर जैसे इलाकों में यह 438 तक पहुंच गया। रविवार सुबह आईटीओ इलाके में AQI 405 रहा। आसान शब्दों में कहें तो दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं रही।
धुंध की वजह से दिखना हुआ मुश्किल
घने कोहरे और धुंध की वजह से सड़कों पर आगे देख पाना मुश्किल हो गया। इंडिया गेट, आईटीओ, गाजीपुर और कर्तव्य पथ के आसपास विजिबिलिटी काफी कम रही। हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP स्टेज-IV के तहत सभी सख्त नियम लागू कर दिए हैं।
फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित
कोहरे का असर यातायात पर भी साफ दिखा। कई उड़ानें और ट्रेनें देर से चलीं। मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि हवाएं इतनी कमजोर रहीं कि कोहरे की परत हट ही नहीं पाई, जिससे तापमान भी नीचे चला गया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई थी।
एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट समेत देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर कोहरे की वजह से फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। आईजीआई एयरपोर्ट ने यात्रियों से कहा है कि एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइन से फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने भी बताया कि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण उड़ानों में देरी या बदलाव हो सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें। मदद के लिए एयरपोर्ट पर यात्री सहायता दल और हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
कई फ्लाइट्स हुईं रद्द
घने कोहरे का असर पूरे हफ्ते देखने को मिला। 17 दिसंबर को 800 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं और करीब 200 रद्द करनी पड़ीं। शुक्रवार को भी 700 से ज्यादा उड़ानें देर से चलीं और 177 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शामिल थीं।
विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में आने वाले दिनों में भी कोहरा और प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्प
ये भी देखें: Ujjwal Raman Singh का सरकार पर हमला


