राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Railway Hike Train Ticket Price: रेल से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! अब टिकट के लिए चुकाने होंगे पहले से ज्यादा पैसे

by | Dec 21, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Railway Hike Train Ticket Price: अगर आप अक्सर रेल से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए थोड़ी जेब पर भारी साबित हो सकती है। भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगी। खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब टिकट के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

रेलवे ने साफ किया है कि ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी इतनी दूरी तक सफर करने वालों के लिए किराया वही रहेगा।
लेकिन अगर आप 215 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं, तो आपको थोड़ा ज्यादा किराया देना होगा।

  • ऑर्डिनरी क्लास: 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा
  • मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC और AC): 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा

यानी दूरी जितनी ज्यादा, उतना ही किराये में हल्का-सा इजाफा।

रेल किराये में इस बढ़ोतरी से रेलवे को भी फायदा होने वाला है। रेलवे के मुताबिक, इस बदलाव से उसे करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है।
उदाहरण के लिए, अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-AC ट्रेन से करता है, तो उसे अब मौजूदा किराये से करीब 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।

अगर आप दिल्ली से पटना के बीच ट्रेन से सफर करते हैं, तो दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है। अभी तक राजधानी ट्रेन के थर्ड AC का किराया करीब 2395 रुपये है।
नए किराये के हिसाब से प्रति किलोमीटर 2 पैसे बढ़ने पर टिकट में करीब 20 रुपये का इजाफा होगा। यानी 26 दिसंबर 2025 के बाद यह किराया थोड़ा बढ़ जाएगा।

अब बात करें दिल्ली से मुंबई की। दोनों शहरों के बीच रेल दूरी करीब 1386 किलोमीटर है। CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का मौजूदा किराया 3180 रुपये है। नए किराये के बाद इसमें लगभग 27 रुपये की बढ़ोतरी होगी और टिकट का दाम 3207 रुपये तक पहुंच जाएगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इस साल की दूसरी किराया बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी रेलवे ने टिकट के दाम बढ़ाए थे।
उस समय भी:

  • मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर
  • AC ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

किराया बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए यह फर्क जरूर महसूस होगा। हालांकि रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी यात्रियों पर कम से कम असर डालते हुए सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए की गई है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्प

ये भी देखें: Ujjwal Raman Singh का सरकार पर हमला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर