Moradabad News: मुरादाबाद पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने बांग्लादेश में हो रही हिंसक घटनाओं की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे पर लगातार अपना विरोध दर्ज करा रही है और कई बार बांग्लादेश सरकार से हिंसा रोकने की अपील कर चुकी है। नागर ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
आम आदमी पार्टी के सांसद अजय सिंह की ओर से निकाली जा रही पद यात्रा और वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार करते हुए सुरेंद्र नागर ने कहा कि अगर सही मायने में वोट चोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाने और चुनावी धांधली करने का इतिहास कांग्रेस का रहा है।
सुरेंद्र नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश “विकसित भारत” के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष अपनी पुरानी असफलताओं को छिपाने के लिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि 1952 के पहले आम चुनाव में ही वोट चोरी की शुरुआत हो गई थी। उस समय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के करीब 74 हजार वोटों को साजिश के तहत अवैध घोषित कर उन्हें चुनाव हरवाया गया था।
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि वोट खरीदने की कुप्रथा भी कांग्रेस के दौर में ही शुरू हुई। उन्होंने आचार्य कृपलानी के चुनाव का जिक्र करते हुए बताया कि उस समय बैलगाड़ियों से लाई जा रही मतपेटियों के ताले तोड़कर धांधली की जाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर मुंबई के चुनाव में पहली बार साड़ी, पैसे और कपड़े बांटकर वोट खरीदने की परंपरा शुरू हुई।
मुंबई में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हुए हमलों पर सुरेंद्र नागर ने कहा कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद जरूर करते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों में जनता ने बीजेपी और उसके गठबंधन को एकतरफा समर्थन देकर साफ जवाब दे दिया है।
सुरेंद्र नागर मुरादाबाद में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2025 के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की और मुरादाबाद के युवाओं की खेल प्रतिभा की भी तारीफ की।


