राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Indian Railways Fare Hike: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, आज से बदला रेल किराया

by | Dec 26, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Indian Railways Fare Hike: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की है। भारतीय रेलवे ने आज यानी 26 दिसंबर 2025 से ट्रेन टिकट के किराए में हल्की बढ़ोतरी कर दी है। अब लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करना थोड़ा महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी जनरल, मेल-एक्सप्रेस और एसी क्लास के टिकट पर लागू होगी। हालांकि राहत की बात यह है कि लोकल ट्रेन और मंथली पास वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

रेलवे ने साफ किया है कि बढ़े हुए किराए आज से ही लागू हो चुके हैं। यानी अब जो भी यात्री 215 किलोमीटर से ज्यादा दूरी की यात्रा करेगा, उसे पहले से थोड़ा ज्यादा किराया देना होगा। रेलवे का कहना है कि बढ़ोतरी बहुत सीमित रखी गई है ताकि आम यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े।

रेलवे के मुताबिक साधारण (जनरल) श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने पर अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी कैटेगरी में किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ा है। एसी क्लास में भी 2 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। मतलब अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करता है, तो उसे कुल मिलाकर करीब 10 रुपये ही ज्यादा देने होंगे।

अगर आप 215 किलोमीटर से कम दूरी का सफर करते हैं, तो आपके लिए किराए में कोई बदलाव नहीं है। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों से रोज अप-डाउन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। नौकरी, पढ़ाई या छोटे-मोटे काम के लिए रोज ट्रेन पकड़ने वालों को पुराने किराए पर ही टिकट मिलेगा।

रेलवे ने साफ कर दिया है कि लोकल यानी सब-अर्बन ट्रेन और मंथली सीजन पास के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। जिन लोगों के पास मंथली पास है और जो रोज तय रूट पर सफर करते हैं, उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा।

दिल्ली से 215 किलोमीटर के दायरे में आने वाले कई स्टेशन ऐसे हैं, जहां किराया नहीं बढ़ेगा। इनमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर, पानीपत, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, रुड़की और हरिद्वार जैसे शहर शामिल हैं। इन रूट्स पर जनरल टिकट का किराया पहले जैसा ही रहेगा।

रेलवे का कहना है कि पिछले 10 सालों में रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या काफी बढ़ी है। यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सेवाओं के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इससे सैलरी और पेंशन पर खर्च काफी बढ़ गया है। रेलवे के मुताबिक कर्मचारियों पर करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये और पेंशन पर सालाना करीब 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। साल 2024-25 में रेलवे का कुल खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

रेलवे का कहना है कि बढ़ते खर्च को संभालने के लिए माल ढुलाई बढ़ाई जा रही है और यात्रियों के किराए में सिर्फ मामूली बढ़ोतरी की गई है, ताकि सेवाओं और सुरक्षा को बेहतर किया जा सके।

अगर आप लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा करते हैं, तो अब आपको थोड़ा ज्यादा किराया देना होगा। लेकिन रोज छोटी दूरी का सफर करने वालों और मंथली पास धारकों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी रेलवे ने किराया बढ़ाया जरूर है, लेकिन आम लोगों को ध्यान में रखते हुए बहुत सीमित बदलाव किया है।

ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee on Dhruv Rathi: देवोलीना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना

ये भी देखें: Hardik Pandya की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं Mahika Sharma?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर