राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ में भूकंप के तेज झटके, लोग दहशत में घरों से बाहर निकले

by | Dec 26, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Gujarat Earthquake: गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। यह झटका सुबह करीब 4:30 बजे आया, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे।

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र कच्छ जिले में ही था। इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया। झटके महसूस होते ही कई इलाकों में लोग घबरा गए और एहतियात के तौर पर अपने घरों से बाहर निकल आए।

हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। यह इलाका सीस्मिक जोन-5 में आता है, जहां भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है और समय-समय पर हल्के से मध्यम झटके महसूस किए जाते हैं।

फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर