राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

BMC Election: मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, यहां देखें लिस्ट में किसका नाम शामिल

by | Dec 27, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

BMC Election: महाराष्ट्र में जहां मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर बड़े और मुख्य राजनीतिक दल आपस में बातचीत और गठजोड़ में लगे हुए हैं, वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतरते हुए अपनी तैयारी साफ कर दी है। समाजवादी पार्टी ने बीएमसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

पार्टी ने मुंबई के 21 वार्डों में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। उम्मीदवारों की यह सूची 26 दिसंबर को जारी की गई। पार्टी की ओर से बताया गया कि यह फैसला महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के निर्देश पर लिया गया है।

इस बारे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव मेराज सिद्दीकी ने कहा कि पार्टी मुंबई के सभी वार्डों में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में बाकी उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी।

जारी की गई पहली लिस्ट के मुताबिक प्रमुख उम्मीदवार इस प्रकार हैं:
• वार्ड 20: मोहम्मद अज़हरुद्दीन सिद्दीकी
• वार्ड 64: डॉ. शीला अखिलेश यादव
• वार्ड 90: सना अब्बास कुरैशी
• वार्ड 96: सुभाष शेख शब्बीर
• वार्ड 134: शायर शाहबाज़ ख़ान आज़मी
• वार्ड 135: शहबाज़ सबीर शेख
• वार्ड 136: रुबाबा नाज़ीन सिद्दीकी
• वार्ड 137: अहद युनूस कुरैशी
• वार्ड 140: आप्पाती विद्यासागर डावर
• वार्ड 141: जायद इमरानुल्ला कुरैशी
• वार्ड 142: ज्योति लक्ष्मण गुडे
• वार्ड 143: आयेशा रहमतुल्ला सरदार
• वार्ड 148: साक्षी सुनीलकुमार यादव
• वार्ड 174: डॉ. आरामा ठाकुर
• वार्ड 181: मोहम्मद आदिल मुमताज़ शेख
• वार्ड 188: गौस मोहिउद्दीन लतीफ़ ख़ान
• वार्ड 201: इरफान साजिद अहमद सिद्दीकी
• वार्ड 212: अमरीन शहज़ाद अब्दुल्ला
• वार्ड 213: डोमिनिक मलिक
• वार्ड 220: गुलाम मख़दूरी
• वार्ड 224: रुख़साना ज़ाफ़र टीकमवाला

हालांकि समाजवादी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन बीएमसी चुनाव में पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक के तहत कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) महाविकास अघाड़ी में शामिल हैं, फिर भी समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में एकला चलो की रणनीति अपनाई है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि समाजवादी पार्टी मुंबई महानगरपालिका की करीब 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इससे पहले 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था, जिसमें 9 सीटों पर मुकाबला करते हुए 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

गौरतलब है कि 227 सदस्यीय बीएमसी पर कब्जा करने के लिए सभी राजनीतिक दलों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीएमसी चुनाव के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान होगा और 16 जनवरी 2026 को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee on Dhruv Rathi: देवोलीना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना

ये भी देखें: Hardik Pandya की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं Mahika Sharma?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर