UP Police Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की बड़ी भर्ती को लेकर युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। पुलिस विभाग में आरक्षी (सिपाही) और उसके समकक्ष करीब 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती में अब उम्र सीमा 3 साल बढ़ा दी गई है। लंबे समय से अभ्यर्थी इस मांग को उठा रहे थे, जिसे अब योगी सरकार ने मान लिया है।
भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही हजारों युवाओं ने आयु सीमा बढ़ाने की मांग शुरू कर दी थी। कई अभ्यर्थी सिर्फ उम्र की वजह से आवेदन से बाहर हो रहे थे। अब सरकार के इस फैसले से उन्हें भी मौका मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने खुद दी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि प्रदेश के युवाओं का हित सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी के तहत यूपी पुलिस में 32,679 आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती 2025 के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।
सीएम योगी ने कहा कि यह फैसला लाखों युवाओं की मेहनत और उनके सपनों के सम्मान का प्रतीक है। सरकार युवाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
नियमों के तहत लिया गया फैसला
सरकार ने यह निर्णय उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत लिया है। भर्ती से जुड़ा शासनादेश 5 जनवरी 2026 को जारी किया गया, जो 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के आधार पर लागू होगा।
इस फैसले से उन हजारों अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा, जो अब तक केवल उम्र की वजह से भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे।
विपक्ष और बीजेपी नेताओं ने भी उठाई थी मांग
गौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती 2026 में आयु सीमा बढ़ाने की मांग लगातार तेज हो रही थी। विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के कई विधायकों ने भी इस मुद्दे को उठाया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी युवाओं की इस मांग का समर्थन किया था। वहीं बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आयु सीमा बढ़ाने की अपील की थी।
अब सरकार के इस फैसले से लाखों युवाओं ने राहत की सांस ली है और एक बार फिर पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटने की उम्मीद जगी है।
ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत
ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान


