राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP Politics: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, पीएम मोदी से की मुलाकात, बड़े सियासी फैसलों पर लग सकती है मुहर

by | Jan 5, 2026 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से हो सकती है। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में पार्टी और सरकार से जुड़े कई अहम फैसलों पर अंतिम मुहर लग सकती है।

सीएम योगी के साथ यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी दिल्ली में मौजूद हैं। ब्रजेश पाठक नितिन नबीन से मुलाकात भी कर चुके हैं। ऐसे में राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है कि जल्द ही यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी इन उच्चस्तरीय बैठकों में बीजेपी की यूपी इकाई में संगठनात्मक बदलाव, सरकार के कैबिनेट विस्तार और आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान वे प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले और राज्य की विकास परियोजनाओं की जानकारी भी दे सकते हैं।

1- बीजेपी संगठन में बदलाव संभव

बीते साल 14 दिसंबर को पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद लखनऊ में पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें संगठन और सरकार—दोनों स्तर पर बदलाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद पंकज चौधरी दिल्ली पहुंचे और बीजेपी आलाकमान से बातचीत की। माना जा रहा है कि कुछ नेताओं को संगठन से सरकार में और कुछ को सरकार से संगठन में नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।

2- कैबिनेट में कौन होगा शामिल?

दिल्ली में सीएम योगी और बीजेपी नेतृत्व के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बताया जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार जातीय संतुलन को मजबूत करना चाहती है। ऐसे में साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह जैसे नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भी योगी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा है। साथ ही सरकार में शामिल सहयोगी दलों—सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल—को भी एक-एक मंत्री पद दिया जा सकता है।

3- सपा के बागियों पर क्या होगा फैसला?

सूत्रों का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद कभी भी कैबिनेट विस्तार और संगठन में फेरबदल हो सकता है। इसी बीच चर्चा है कि समाजवादी पार्टी से अलग हुए नेताओं—पूजा पाल, अभय सिंह, राकेश सिंह और मनोज पांडेय—में से किसी एक या अधिक को सरकार में जगह मिल सकती है।

पिछले साल विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी ने खुद पूजा पाल का नाम लेकर सपा पर हमला बोला था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपा के बागियों को सरकार में शामिल कर बीजेपी जातीय समीकरण भी साधना चाहती है और यह संदेश भी देना चाहती है कि जिन नेताओं को सपा ने नजरअंदाज किया, बीजेपी उनके साथ खड़ी है।

4- मतदाता सूची (SIR) पर भी हो सकती है बात

सीएम योगी का दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यूपी में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (SIR) चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग 6 जनवरी को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने वाला है, जिस पर 6 फरवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी।

माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर भी सीएम योगी और बीजेपी आलाकमान के बीच चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में एक संगठनात्मक बैठक में सीएम योगी ने साफ कहा था कि जिन विधायकों के क्षेत्रों में SIR की प्रक्रिया ठीक से नहीं हुई, 2027 के चुनाव में उनका टिकट खतरे में पड़ सकता है।

कुल मिलाकर सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा यूपी की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है और आने वाले दिनों में बड़े फैसलों की तस्वीर साफ हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत

ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर