राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Blinkit Ten Minute Delivery: अब 10 मिनट में डिलीवरी नहीं, सरकार के दखल के बाद बदला नियम

by | Jan 14, 2026 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Blinkit Ten Minute Delivery: काफी समय से गिग वर्कर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के बीच 10 मिनट डिलीवरी को लेकर विवाद चल रहा था। अब इस पर बड़ा फैसला लिया गया है। आम लोगों को अब 10 मिनट के अंदर सामान पहुंचाने का वादा नहीं किया जाएगा। सरकार ने डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टाइम लिमिट को हटाने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की पहल और कई दौर की बैठकों के बाद बड़ी क्विक कॉमर्स कंपनियों ने अपने मशहूर “10 मिनट डिलीवरी” के वादे को खत्म करने पर सहमति जताई। इस फैसले का आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी स्वागत किया है।

अब ब्लिंकिट, जेप्टो, जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियां ग्राहकों से यह नहीं कहेंगी कि सामान 10 मिनट में ही पहुंचेगा। यह कदम डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा, सेहत और बेहतर कामकाजी हालात को देखते हुए उठाया गया है।

मीडिया के मुताबिक, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने क्विक कॉमर्स कंपनियों के साथ बैठक की, जिसमें डिलीवरी टाइम लिमिट से जुड़ी दिक्कतों पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि 10 मिनट में डिलीवरी का दबाव गिग वर्कर्स को तेज गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए मजबूर करता है, जिससे उनकी जान को खतरा रहता है।

मंत्री ने साफ कहा कि ग्राहकों को तेज सेवा देना जरूरी है, लेकिन इसके बदले कर्मचारियों की सुरक्षा और सेहत से समझौता नहीं किया जा सकता। हाल के दिनों में इसी मुद्दे को लेकर गिग वर्कर्स की परेशानियों पर काफी चर्चा हो रही थी।

सरकार के निर्देश के बाद सबसे पहले ब्लिंकिट ने अपनी टैगलाइन बदली है। पहले जहां लिखा होता था, “10,000+ प्रोडक्ट्स 10 मिनट में डिलीवर”, अब उसे बदलकर “30,000+ प्रोडक्ट्स आपके दरवाजे पर” कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बाकी क्विक कॉमर्स कंपनियां भी अपनी 10 मिनट डिलीवरी वाली टैगलाइन हटा देंगी।

ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत

ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर