Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही घरेलू वायदा बाजार (MCX) और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी के दाम गिरते नजर आए। इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना और अमेरिका से आए बेरोजगारी से जुड़े कमजोर आंकड़े रहे।
इसके अलावा ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नरम रुख ने भी बाजार की चिंता कुछ कम कर दी है। जब अंतरराष्ट्रीय तनाव घटता है, तो लोग सुरक्षित निवेश यानी सोना-चांदी की तरफ कम रुख करते हैं, जिससे इनकी मांग पर असर पड़ता है।
MCX में क्या चल रहे हैं भाव?
शुक्रवार को MCX पर चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई। चांदी करीब 2,741 रुपये टूटकर 2,88,824 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं सोना भी 372 रुपये की गिरावट के साथ 1,42,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।
MCX गोल्ड (फरवरी वायदा): 0.26% गिरकर 1,42,743 रुपये प्रति 10 ग्राम और MCX सिल्वर (मार्च वायदा): 0.94% गिरकर 2,88,824 रुपये प्रति किलो।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कमजोरी
बता दें कि विदेशों के बाजारों में भी सोने-चांदी के दाम फिसले। स्पॉट गोल्ड 0.29% गिरकर 4,602.43 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी करीब 0.8% गिरकर 91.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
गिरावट की बड़ी वजहें क्या रहीं?
डॉलर की मजबूती: डॉलर इंडेक्स बढ़कर 99.49 तक पहुंच गया, जो दिसंबर के बाद का सबसे मजबूत स्तर है। भू-राजनीतिक तनाव में कमी: ट्रंप के ईरान को लेकर नरम बयान से बाजार में डर कम हुआ। मुनाफावसूली: चांदी हाल ही में अपने रिकॉर्ड हाई स्तर तक पहुंची थी, इसके बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया।
आगे क्या रहेगा रुख?
जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निवेशकों की नजर अब अमेरिका में टैरिफ से जुड़े कोर्ट के फैसले और फेडरल रिजर्व के अगले संकेतों पर रहेगी। अगर महंगाई काबू में रहती है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बनती है, तो आगे चलकर सोने-चांदी की कीमतों को फिर से सहारा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत
ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान


