राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर वायू प्रदूषण को लेकर GRAP-4 हटाने का फैसला, 3 की पाबंदियां अभी लागू

by | Jan 20, 2026 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा में थोड़ी राहत देखने को मिली है। वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद GRAP-4 की सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया है, हालांकि GRAP-3 की पाबंदियां अभी लागू रहेंगी।

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 378 दर्ज किया गया। हवा की स्थिति में इस सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-4 हटाने का फैसला लिया।

CAQM ने अपने आदेश में साफ किया है कि GRAP के पहले, दूसरे और तीसरे चरण की पाबंदियां जारी रहेंगी। आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे लागू नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि हवा की हालत दोबारा खराब न हो।

बता दें कि 17 जनवरी को GRAP-4 लागू किया गया था, क्योंकि उस समय दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई थी। इसके बाद से एयर क्वालिटी में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है।

आंकड़ों के मुताबिक, 18 जनवरी को AQI 440 दर्ज किया गया था। इसके बाद 19 जनवरी को यह घटकर 410 हुआ और 20 जनवरी को और सुधरकर 378 पर पहुंच गया। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी दैनिक AQI बुलेटिन में दी गई है।

हालांकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। NCR में सभी संबंधित एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर रखेंगी, ताकि आने वाले दिनों में हवा फिर से खराब न हो। खास तौर पर GRAP-3, 2 और 1 के तहत लागू उपायों को सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि दोबारा GRAP-4 लगाने की जरूरत न पड़े।

ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत

ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर