Sambhal News: संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब सुल्तानपुर में सीनियर सिविल जज के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह चंदौसी कोर्ट में तैनात सीनियर डिवीजन सिविल जज आदित्य सिंह को संभल का नया CJM नियुक्त किया गया है।
विभांशु सुधीर हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने संभल हिंसा से जुड़े एक मामले में तत्कालीन सीओ संभल अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। यह आदेश उन्होंने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था।
नवंबर 2024 की हिंसा से जुड़ा है मामला
यह मामला नवंबर 2024 में संभल जिले में हुई हिंसा से जुड़ा है। इसी हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवक के घायल होने का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
याचिका फरवरी 2025 में हुई थी दाखिल
पीड़ित युवक के पिता यामीन ने 6 फरवरी 2025 को CJM कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। यामीन ने बताया कि उनका 24 साल का बेटा आलम 24 नवंबर 2024 को घर से रस्क (टोस्ट) बेचने के लिए निकला था। जब वह शाही जामा मस्जिद इलाके में पहुंचा, तो कथित तौर पर पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यामीन का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग की और हिंसा को काबू में करने के नाम पर एक निर्दोष युवक को निशाना बनाया।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
याचिका में तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और संभल कोतवाली के इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत कुल 12 पुलिसकर्मियों को नामजद आरोपी बनाया गया था। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि घटना के बाद पुलिस ने न तो ठीक से जांच की और न ही घायल आलम को समय पर अस्पताल पहुंचाने में गंभीरता दिखाई। इस पूरे मामले में CJM विभांशु सुधीर के FIR के आदेश के बाद अब उनके तबादले को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं।
ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत
ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान


