Republic Day 2026: देश की राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस के रंग में पूरी तरह सज चुकी है। अब परेड में सिर्फ चार दिन ही बचे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से परेड देख सकें, इसके लिए इस बार कई नए और खास इंतजाम किए गए हैं।
पहली बार न्योते के साथ मेट्रो टिकट
इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों को निमंत्रण पत्र के साथ-साथ मेट्रो टिकट भी दिया जा रहा है। यह टिकट आने-जाने दोनों के लिए होगा, ताकि लोगों को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो।
इतना ही नहीं, 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 3 बजे से ही शुरू कर दी जाएंगी। इससे लोगों को बहुत आसानी होगी और वे समय से कर्तव्य पथ तक पहुंच सकेंगे। इस बार की परेड भी खास होने वाली है, जिसमें कई नई चीजें देखने को मिलेंगी।
पार्किंग के लिए QR कोड की सुविधा
गणतंत्र दिवस पर भारी भीड़ को देखते हुए इस बार कुल 22 पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जिनमें करीब 8000 गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं। लोगों की मदद के लिए 12 हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं।
इसके अलावा कार कॉलिंग सिस्टम, शटल सेवाएं और रियल-टाइम नेविगेशन ऐप जैसे गूगल मैप्स और मैपल्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। पार्किंग को और आसान बनाने के लिए QR कोड आधारित सिस्टम शुरू किया गया है। QR कोड स्कैन करते ही गूगल मैप आपको सीधे पार्किंग स्थल तक पहुंचा देगा। पार्किंग से आप पैदल चलते हुए आसानी से अपनी सीट तक पहुंच सकते हैं। सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
आईडी कार्ड और एंट्री पास जरूरी
अगर आप 26 जनवरी को परेड देखने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ की ओर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। इसलिए कोशिश करें कि सुबह 7 बजे तक आप अपनी सीट पर पहुंच जाएं।
परेड देखने के लिए अपना आईडी कार्ड और एंट्री पास साथ रखना जरूरी है। अगर आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं, तो उसे तय पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। कुल मिलाकर इस बार गणतंत्र दिवस परेड देखने वालों के लिए व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा आसान और बेहतर बनाई गई है।
ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत
ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान


