राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

मुख्य अतिथि के रूप में ग्‍वालियर पहुचंगे PM मोदी, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस के आयोजन में होंगे शामिल

by | Oct 18, 2023 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने में ये दूसरी बार ग्वालियर दौरे पर जा रहे है। ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में इस बार पीएम मोदी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत समारोह का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तकरीबन डेढ़ घंटे वह कार्यकर्म में रहेंगे। साथ ही उनके दौरे का पूरा शेड्यूल तैयार किया गया है। शाम 5 बजे से समारोह आरम्भ हो जाएगा। पीएम मोदी उस वक़्त सिंधिया स्कूल में पहुंचेंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्य अतिथि के रूप में खास तौर पर पीएम को बुलाया गया है।

ये भी पढ़े :-BSP vs BJP: बीजेपी का मास्टरप्लान बढ़ा रहा मायावती की टेंशन, बहन जी से छिन गया…

21 अक्टूबर को ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी शामिल रहेंगे। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या को परिसीमित किया है। पीएम मोदी की सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए कुछ बदलाव किये गए है। दोपहर 3 से 4 बजे तक अभिभावकों और अन्य लोगों को एंट्री दी जाएगी। पीएम मोदी के आने की तैयारी जिला प्रशासन और पुलिस ने शुरू कर दी हैं।

पीएम शाम 5 बजे पहुंचेंगे सिंधिया स्कूल

सिंधिया स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे पहुंचेंगे। बता दें कि शाम 4.30 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुचंगे उसके पश्चात पीएम शाम 4 बजकर 55 मिनट तक हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल जाएंगे। उनके स्कूल पहुंचने के बाद किले को अभेद सुरक्षा में तब्दील कर दिया जाएगा। वही फिलहाल अभी ये नहीं पता चल पाया है कि वहां तक पीएम मोदी कैसे पहुंचनें वाले है। वह यहां शाम 5 से 6.30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में शामिल रहेंगे। इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पीएम कार्यक्रम के पश्चात शाम 6.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन के लिए निकल जाएंगे।

ये भी पढ़े :-Mission Shakti : प्राइवेट सुरक्षाकर्मी अब सुनिश्चित करेंगे सूबे में महिलाओं की सुरक्षा

सिंधिया स्कूल शुमार है देश के टॉप-10 स्कूलों में

आपको बता दें कि सिंधिया स्कूल की स्थापना 125 वर्ष पहले सन 1897 में हुई थी। सिंधिया स्कूल देश के टॉप-10 स्कूलों में माना जाता है। इसमें अभिनेता फरहान अख्तर, सलमान खान, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, सुनील मित्तल , सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, और अनुराग कश्यप जैसे नामी लोगों ने अपनी पढ़ाई की है। कार्यक्रम के अगले दिन 22 अक्टूबर को पूर्व छात्रों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर