राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

एक मजदुर रातोरात बना करोड़पति, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

by | Oct 18, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

सोचिये अगर रातों रात आपके बैंक अकाउंट में अचानक से करोड़ों रूपये आ जाए ? तो आप क्या करेंगे ? आपको पहले तो हैरान हो जाएगे। और सोचेंगे की ये पैसे कहा से आए। इन पैसों का क्या करना हैं ये तो उस वक़्त आपकी परिस्थिति पर निर्भर करता है। यह तो लाजमी है कि अचानक से किसी के बैंक खाते में करोड़ों-अरबो रुपये आ जाएं, तब तो किसी की भी हालत खराब हो जाएगी। आइए आज हम आपको ऐसे 5 मामले बताते है। जहा टैक्सी ड्राइवर से लेकर दिहाड़ी मजूदर ( Taxi Driver And Laborer ) के बैंक खाते में करोड़ों-अरबों रूपये आए है। उसके बाद उनके साथ जो हुआ आइये जानते हैं।

ये भी पढ़े :-BSP vs BJP: बीजेपी का मास्टरप्लान बढ़ा रहा मायावती की टेंशन, बहन जी से छिन गया…

आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

शिवप्रसाद निषाद उत्तर प्रदेश के बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र में रहते है। जब उनके घर आयकर विभाग ने नोटिस भेजा तो वहा हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि दिल्ली में शिवप्रसाद पत्थर घिसाई का कार्य करते है। जब आयकर विभाग द्वारा एक मजदूर के घर नोटिस पंहुचा तो उनके परिजन सकते में आ गए। क्योंकि विभाग द्वारा दिए गए नोटिस में शिवप्रसाद के बैंक अकाउंट से 221 करोड़ रुपये का लेनदेन दिखाया है। वही 20 अक्टूबर तक उन्हें सभी दस्तावेज के साथ हाजिर होने का आदेश मिला है।

ये भी पढ़े :-मुख्य अतिथि के रूप में ग्‍वालियर पहुचंगे PM मोदी, सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस के आयोजन में होंगे शामिल

बता दें कि शिवप्रसाद को अब ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसके बैंक खाते में इतने पैसे कहा से आए है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश वो अपना काम छोड़कर वापस आ गया है। शिवप्रसाद द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने आशंका जताई है कि उनका पैन कार्ड 2019 में खो हो गया था। जिसके जरिये किसी ने उसके नाम से बैंक खाता खुलवा लिया और इस काम को अंजाम दिया। उसने लालगंज थाने जाकर पुलिस को इसको लेकर मामले की पूरी जानकारी दी है। साथ ही खाते की पूरी जानकारी निकलकर मामले की सीनियर ऑफिसर्स से इसकी शिकायत कर दी है। आयकर विभाग में पहुंच कर शिवप्रसाद इनकम टैक्स अधिकारी से मिलने की कोशिश कर रहे है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर