उत्तर प्रदेश के मेरठ से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि मवाना रोड पर सिलारपुर में तेज रफ्तार में एक कार यूटर्न ले रही थी। तभी वह 20 टायरा ट्रक के नीचे से निकल गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार चार युवकों में से चालक समेत दो की मौत हो गई है। वही दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायल युवकों को मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
रविवार रात हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात साढ़े तीन बजे मवाना रोड स्थित गंगानगर थाना सिलारपुर के पास ये हादसा हुआ है। हस्तिनापुर में एक शादी समारोह से बक्सर के रहने वाले रवि, दीपक, पंकज और काकू वापस लौट रहे थे। एक 20 टायरा ट्रक सिलारपुर में सड़क पर यूटर्न ले रहा था। तभी मवाना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट ट्रक के नीचे से निकल गई।
ये भी देखे : Vidhan Sabha 2023 : Congress की हार की बड़ी वजह जनता ने फिर हाथ को नकारा!
बता दें कि कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि कार का ऊपर का हिस्सा ही निकल गया। पूरी कार चकनाचूर हो गई। रवि निवासी बक्सर कार को चला रहा था। मौके पर ही रवि की मौत हो गई। वही दीपक, पंकज एवं काकू को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज के दौरान पंकज की भी मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी प्रीतम सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कि मृतकों के शवों पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है। वही हादसे के बाद चालक फरार हो गया है।