राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Air India Bomb Threat: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, वाराणसी एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

by | Nov 12, 2025 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Air India Bomb Threat: मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को बीच उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली, जिससे यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। धमकी मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और उसे तुरंत आइसोलेशन बे में खड़ा कर दिया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब स्क्वाड) ने विमान की पूरी तरह से तलाशी ली। अभी तक किसी संदिग्ध चीज़ के मिलने की जानकारी नहीं है, लेकिन जांच जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि धमकी के सोर्स (स्रोत) का पता लगाया जा रहा है ये ईमेल, फोन कॉल या किसी अन्य माध्यम से आई थी, इसका पता लगाने के लिए साइबर टीम भी जुट गई है।

इससे पहले, 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को इंडिगो एयरलाइंस को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। उस ईमेल के बाद देश के कई बड़े एयरपोर्ट मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, दिल्ली और हैदराबाद पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दोपहर करीब 3:30 बजे मिले ईमेल में इन एयरपोर्ट्स पर बम होने की बात कही गई थी।

सभी जगह एहतियात के तौर पर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए थे। फिलहाल, एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने यात्रियों को शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
अच्छी खबर ये है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के सभी यात्री सुरक्षित हैं, और जांच एजेंसियां धमकी देने वाले शख्स तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें: Faridabad News: फरीदाबाद में बड़ा आतंकी साजिश का खुलासा, डॉक्टर के घर से मिलीं AK-47 राइफलें और विस्फोटक

ये भी देखें: Delhi Air Pollution Protest: जहर बनी दिल्ली की हवा, इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर