Akhilesh Yadav on BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को राष्ट्रवादी नहीं बल्कि राष्ट्र विवादी पार्टी करार दिया। उनके इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में गर्माहट बढ़ना तय है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी खुद को राष्ट्रवादी बताती है, लेकिन असल में जहां भी विवाद खड़ा करना हो, वहां बीजेपी के लोग सबसे आगे दिखाई देते हैं।
महाकुंभ के दौरान महंगे टिकटों पर सरकार को घेरा
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान भी लोगों को बेहद महंगे हवाई टिकट खरीदने पड़े। उन्होंने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस ने सरकार को भी झुकने पर मजबूर कर दिया है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार दावा करती है कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकता है, लेकिन टिकट इतने महंगे हो गए हैं कि अब जूते पहनने वाला भी नहीं बैठ पा रहा।
इंडिगो द्वारा DGCA के आदेश नहीं माने जाने पर उन्होंने राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए कहा डॉ. लोहिया कहते थे कि पूंजीवादी पूंजीवाद को ही खत्म कर देता है। जब पूंजीवादी शासन पर हावी हो जाए, तो ऐसी ही स्थितियां पैदा होती हैं।
वंदे मातरम चर्चा पर अखिलेश का बयान
संसद में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर होने वाली चर्चा पर भी अखिलेश यादव ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि देशभक्ति सिर्फ गाने से नहीं, बल्कि निभाने से साबित होती है। संविधान में कई ऐसे प्रावधान हैं जो देश को दिशा दिखाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि हम सामाजिक न्याय की दिशा में कितना आगे बढ़ पाए हैं?
ये भी देखें: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड का पूरा सच | कांग्रेस, BJP और ED की कहानी


