राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्पी, फैंस से की खास अपील

by | Dec 16, 2025 | बड़ी खबर, मनोरंजन, मुख्य खबरें

Tanya Mittal: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के एक्स कंटेस्टेंट और सिंगर अमाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर अपने और शो की साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को लेकर चल रही अफेयर की अफवाहों पर विराम लगाने की अपील की है। उन्होंने साफ कहा है कि लोग बेवजह उनकी दोस्ती को रोमांटिक एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है।

अमाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि शो के दौरान कई बार होस्ट या गेस्ट के कहने पर कंटेस्टेंट्स को टास्क के लिए जोड़ी बनानी पड़ती है या साथ में डांस करना होता है। यह सब चैनल का क्रिएटिव फैसला होता है, लेकिन दर्शक और फैंस इन्हीं बातों को पकड़कर अफेयर की कहानियां बनाने लगते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि तान्या ने पूरे सीजन में उनका काफी ख्याल रखा, इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं। अमाल ने यह भी माना कि शो के दौरान गुस्से में या मजाक में कही गई कुछ बातों से तान्या और उनके फैंस को ठेस पहुंची होगी। इसके लिए उन्होंने खुले तौर पर माफी मांगी और लिखा कि वह दिल से इसके लिए शर्मिंदा हैं।

आगे अमाल ने कहा कि ऐसे रियलिटी शोज़ में इस तरह की बातें होती रहती हैं और इंसान अपनी गलतियों से सीखता है। लेकिन अब वह चाहते हैं कि फैंस उन्हें और तान्या को जोड़कर देखना बंद करें। उन्होंने कहा कि बार-बार ऐसा करने से तान्या की छवि खराब हो रही है, जो किसी भी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए।

अमाल ने यह भी माना कि दर्शकों को उनकी दोस्ती और बॉन्डिंग पसंद आई, लेकिन साथ ही उन्होंने फैंस को लोगों की पर्सनल लाइफ और स्पेस का सम्मान करने की सलाह दी। उन्होंने अपने फैंस से कीचड़ उछालना बंद करने की अपील की और तान्या के फैंस से भी सम्मानजनक व्यवहार करने को कहा।

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ में अमाल और तान्या की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी। शो के फिनाले में गौरव खन्ना विजेता बने थे, जबकि अमाल ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें: CM Yogi: बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा को मिलेगा नया सिस्टम, योगी सरकार का बड़ा फैसला

ये भी देखें: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड का पूरा सच | कांग्रेस, BJP और ED की कहानी

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर