Bihar CM Face: बिहार की राजनीति में इन दिनों फिर से हलचल मची हुई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भले ही एनडीए दोबारा बहुमत में आ गया हो, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस पर अभी भी साफ तस्वीर नहीं है।
इसी बीच जेडीयू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्टर डालकर नई चर्चा शुरू कर दी है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है और उस पर लिखा है बिहार है खुशहाल, फिर से आ गए नीतीश कुमार। कैप्शन में भी जेडीयू ने लिखा खुशहाल है बिहार… सुरक्षित है बिहार। बस यही पोस्टर देखते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे क्या जेडीयू ये साफ़ संकेत दे रही है कि नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे?
पोस्टर ने बढ़ाई सियासी गर्मी
एनडीए की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से ये नहीं बताया गया है कि सीएम कौन होगा। बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम। इन सभी दलों के बड़े नेता जल्द ही बैठक करके ये तय करेंगे। लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने ये पोस्टर जारी कर दिया, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
ध्यान देने वाली बात यह है कि एनडीए में सबसे ज़्यादा सीटें बीजेपी को मिली हैं और जेडीयू दूसरे नंबर पर है। फिर भी जेडीयू लगातार नीतीश को ही सबसे बेहतर नेता और सुशासन का चेहरा बताती रही है। ऐसे में कई लोग इस पोस्टर को नीतीश के नाम पर अप्रत्यक्ष दावा मान रहे हैं।
जेडीयू का साफ संदेश
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस पोस्टर के ज़रिए जेडीयू ये बताना चाहती है कि पार्टी अभी भी नीतीश कुमार को ही नेतृत्व देने के पक्ष में है और किसी और विकल्प पर बात करने के मूड में नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से भी कोई सार्वजनिक आपत्ति नहीं आई है। इसलिए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद फैसला पहले से ही लगभग तय हो चुका है।
अब सबकी नज़रें एनडीए की आधिकारिक बैठक पर टिकी हैं, जहां अंतिम रूप से मुख्यमंत्री का नाम घोषित होगा। लेकिन इतना तय है कि जेडीयू के इस पोस्टर ने सस्पेंस को और बढ़ा दिया है और नीतीश कुमार फिर से बिहार की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


