Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल अब पूरी तरह गरम हो चुका है। सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुट गई हैं और नेताओं के बयान भी अब पहले से ज्यादा तीखे हो रहे हैं। शनिवार (1 नवंबर) को हाजीपुर में आरजेडी (RJD) की राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मीसा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनडीए पर जमकर निशाना साधा।
“योगी जी का बिहार में कोई काम नहीं”
मीसा भारती ने योगी आदित्यनाथ की बिहार में हुई जनसभा पर तंज कसते हुए कहा, “योगी जी को बिहार आने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने राज्य उत्तर प्रदेश जाना चाहिए और वहीं जाकर बुलडोजर चलाना चाहिए। बिहार के लोग शांति और भाईचारे में विश्वास रखते हैं, यहां बुलडोजर चलाने वाली राजनीति नहीं चलेगी।”
“बिहार की जनता अब जाग चुकी है”
मीसा ने कहा कि बिहार की जनता अब समझदार हो चुकी है और डर या दमन की राजनीति को अब स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब बिहार में चर्चा बुलडोजर की नहीं, बल्कि रोजगार और शिक्षा की होगी।
एनडीए की घोषणाओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “बीस साल बाद इन्हें याद आया कि केजी से पीजी तक की पढ़ाई फ्री होनी चाहिए। जब सत्ता में थे, तब बच्चों का भविष्य बर्बाद किया। अब चुनाव आया तो फिर से झूठे वादे किए जा रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब वादों पर नहीं, काम पर भरोसा करेगी।”
“पहली बार मल्लाह समाज का बेटा बनेगा उपमुख्यमंत्री”
मीसा भारती ने वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार किसी मल्लाह समाज के बेटे को उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने कहा “यह सामाजिक न्याय और समान अवसरों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है,”।
“अब जाति नहीं, रोजगार और शिक्षा की राजनीति होगी”
मीसा ने महागठबंधन के नेताओं से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील की और कहा कि इस बार बिहार की राजनीति एक नई दिशा में जाएगी।
उन्होंने कहा “अब बिहार में न बुलडोजर चलेगा, न भय की राजनीति होगी। अब युवाओं का सपना और गरीबों की आवाज चलेगी,” अंत में मीसा भारती ने कहा कि इस बार महागठबंधन सत्ता में वापसी करेगा, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, और बिहार में युवाओं की सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें: हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) DEED/AFFIDAVIT: एक HUF की स्थापना कैसे करें?
ये भी देखें: Giriraj Singh News: NDA के घोषणा पत्र पर गिरिराज सिंह ने कही कई बड़ी बातें


