Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल भले ही अलग-अलग नतीजे दिखा रहे हों, लेकिन महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में इस बार उनकी सरकार बनने जा रही है।
तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, बिहार की जनता का आशीर्वाद हमें मिल चुका है। आप लोग लिख लीजिए, 14 नवंबर को मैं मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने पूरी मजबूती से बदलाव के पक्ष में वोट दिया है और महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है। तेजस्वी के मुताबिक, लोगों का उत्साह और समर्थन 1995 के चुनावों से भी ज्यादा जोश में नजर आया है।
बिहार में बदलाव तय
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने वोट किया है। उन्होंने अपने सहयोगी दलों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि अब बिहार में बदलाव तय है।
एग्जिट पोल पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, 14 तारीख को नतीजे आएंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा। बीजेपी और एनडीए के पसीने छूट रहे हैं। वे बौखलाहट में हैं। वोटिंग अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि एग्जिट पोल आने लगे ये सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए किए जाते हैं।
तेजस्वी ने बताया कि इस बार 2020 के मुकाबले करीब 72 लाख ज्यादा वोट पड़े हैं, जो अपने आप में एक बड़ा संकेत है। उन्होंने कहा, हर विधानसभा में मतदान बढ़ा है, और ये वोट बदलाव के लिए पड़े हैं। सरकार बदलने जा रही है।
ये भी पढ़ें: Faridabad News: फरीदाबाद में बड़ा आतंकी साजिश का खुलासा, डॉक्टर के घर से मिलीं AK-47 राइफलें और विस्फोटक
ये भी देखें: Delhi Air Pollution Protest: जहर बनी दिल्ली की हवा, इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन


