राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले BJP का बड़ा एक्शन, 4 बागी नेताओं को पार्टी से किया बाहर, जानिए किन-किन पर गिरी गाज

by | Oct 27, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने अपने ही चार नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। इन नेताओं पर आरोप है कि ये पार्टी और गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी ने इसे “गंभीर अनुशासनहीनता” मानते हुए चारों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

बीजेपी से बाहर किए गए नेताओं में कई जाने-माने नाम शामिल हैं:

  • वरुण सिंह, जो बहादुरगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं
  • अनूप कुमार श्रीवास्तव, जो गोपालगंज से मैदान में हैं
  • पवन यादव, कहलगांव से मौजूदा विधायक
  • सूर्य भान सिंह, बड़हरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं

पार्टी ने कहा है कि इन सभी ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले की अनदेखी की और गठबंधन उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरकर पार्टी विरोधी काम किया।

बीजेपी का कहना है कि पार्टी या एनडीए गठबंधन के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ना “गंभीर पार्टी विरोधी गतिविधि” मानी जाती है, और यही वजह है कि संगठन को सख्त कदम उठाना पड़ा।

गौर करने वाली बात यह है कि बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू (JDU) ने भी कुछ दिन पहले अपने कई नेताओं पर ऐसी ही कार्रवाई की थी। जेडीयू ने पूर्व विधायक गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था। गोपाल मंडल ने टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। इससे पहले शनिवार को जेडीयू ने 11 और नेताओं को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित किया था।

बिहार चुनाव से पहले दोनों बड़ी पार्टियों बीजेपी और जेडीयू ने अपने-अपने बागी नेताओं पर सख्त रुख अपनाया है। दोनों पार्टियों का मकसद साफ है: चुनाव से पहले संगठन में अनुशासन बनाए रखना और बगावत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करना।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल

ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर