Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए लगातार मजबूत होता दिख रहा है। इसी कड़ी में जेडीयू 83 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीयू की इस बढ़त के बीच जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान में PK ने कहा था कि अगर जेडीयू को 25 से ज्यादा सीटें मिलती हैं, तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
क्या कहा था प्रशांत किशोर ने?
जुलाई 2025 में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था अगर तीर (जेडीयू का चुनाव चिन्ह) को 25 से ज्यादा सीटें आती हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। बाद में जब उनसे इसी बयान पर दोबारा सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया। हां भाई, छोड़ देंगे… मैंने कहा है तो कहा है। अगर इतनी भी समझ नहीं है तो फिर रहने दीजिए। उनका यह जवाब भी खूब वायरल हो रहा है।
जन सुराज का प्रदर्शन कैसा रहा?
इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन इनमें से 5 उम्मीदवारों ने चुनाव से पहले ही पार्टी छोड़ दी।
बचे हुए 238 उम्मीदवारों में
• 116 प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे
• 122 उम्मीदवार तीसरे से भी नीचे चले गए
इस तरह पार्टी कोई खास असर नहीं दिखा पाई।
जेडीयू की बढ़त और PK का चर्चा में बयान
जेडीयू की बढ़त जितनी मजबूत होती जा रही है, प्रशांत किशोर का वह बयान उतना ही वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई PK राजनीति छोड़ देंगे या यह सिर्फ एक चुनावी बयान था।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


