Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सियासत और सिनेमा का मिलन देखने को मिल रहा है। भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव अब पूरी तरह से राजनीति में एंट्री ले चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने आरजेडी के टिकट पर छपरा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया।
पहले खबर थी कि उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अब खुद खेसारी मैदान में हैं। इससे पहले गुरुवार को खेसारी और उनकी पत्नी ने आरजेडी की सदस्यता ली थी।
“मैं नहीं चाहता था राजनीति में आना”
मीडिया से बात करते हुए खेसारी ने कहा “मैं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, मैं खुद राजनीति में नहीं आना चाहता था। लेकिन छपरा की हालत देखकर लगा कि अब वक्त है खुद कुछ करने का। इस बार की बारिश में डीएम ऑफिस तक में पानी भर गया था। ऐसे में यहां बहुत काम करने की ज़रूरत है।”
उन्होंने साफ किया कि वो संगीत नहीं छोड़ेंगे, लेकिन अब थोड़ा वक्त राजनीति को भी देंगे।
“बच्चों को बेहतर स्कूल चाहिए”
छपरा के विकास को लेकर खेसारी ने कहा “मेरे बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं, मैं चाहता हूं कि छपरा के बच्चे भी वैसे ही स्कूलों में पढ़ें। ये हमारा प्रयास रहेगा। तेजस्वी भैया और महागठबंधन का संकल्प है कि अब पलायन रोकना है। अगर जनता को लगे कि हम ठीक नहीं हैं तो हमें भी बदल देना चाहिए।”
“बिहारी मतलब मजदूर नहीं, मेहनती हैं हम”
बिहारी पहचान को लेकर खेसारी ने भावुक होते हुए कहा “जब कोई कहता है ‘बिहारी’, तो जैसे कोई गाली दे रहा हो। हम हर शहर में मजदूरी करते हैं, लेकिन अगर हम अपने शहर में काम करेंगे, तो मजदूर नहीं कहलाएंगे। अब वक्त है कि हम अपने ही राज्य को संवारें।”
बीजेपी के गढ़ में बड़ी टक्कर
बता दें कि छपरा विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी का दबदबा रहा है। फिलहाल यहां से डॉ. सीएन गुप्ता विधायक हैं। वो दो बार जीत चुके हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने नई चेहरा छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है। ऐसे में छपरा की लड़ाई दिलचस्प हो गई है – एक तरफ भोजपुरी सिनेमा के चमकते सितारे खेसारी लाल यादव, और दूसरी तरफ बीजेपी की मजबूत परंपरा।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज को मिला पहला पांच सितारा होटल, रेडिसन होटल का भव्य उद्घाटन, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान
ये भी देखें: UP Politics: सपा सांसद Awdhesh Prasad ने BJP पर कसा तंज


