राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar News : दिलीप जायसवाल का दरभंगा में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, सिक्कों से तौले गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

by | Feb 10, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar News : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए दरभंगा पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें मिथिला की पारंपरिक विधि से पाग चादर पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के स्वागत को यादगार बनाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया। उन्हें तराजू पर 1 रुपये के सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया गया।

इस स्वागत समारोह में दिलीप जायसवाल के साथ बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक जीवेश मिश्रा सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिलीप जायसवाल को तौलने के लिए लगभग 25 हजार रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल किया गया था। इन सिक्कों को टोकरियों में भरकर रखा गया था। इन सिक्कों में कुछ 1 रुपये के थे, तो कुछ 2 रुपये के भी थे। कार्यकर्ताओं ने इस विशेष स्वागत को बड़े धूमधाम से किया और जब तराजू का पलड़ा बराबर हुआ, तो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

स्वागत के बाद दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो हाल आम आदमी पार्टी का हुआ, वही हाल तेजस्वी यादव का होगा। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हैं और बेरोजगार आदमी के पास काम नहीं होता, इसलिए वह सिर्फ बोलते रहते हैं। जायसवाल ने यह भी कहा कि जैसे अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में लिप्त होकर राजनीति कर रहे थे, ठीक वैसे ही बिहार में भी विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं। उन्होंने यह दावा किया कि केजरीवाल का जो हाल हुआ, वही तेजस्वी और उनके परिवार का होगा।

दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि हमारे युवा वर्ग को राजनीति में आना चाहिए। (Bihar News) उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक उम्र अब सीमित है, लेकिन अगर युवा वर्ग अब राजनीति में आकर अनुभव प्राप्त करता है, तो वे देश की दिशा और दशा तय कर सकते हैं। यह उनकी अपील थी कि आने वाले समय में युवा राजनीति में अपनी जगह बनाएं और देश के लिए काम करें।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh Traffic Jam : महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले लगा भारी जाम, आठ हजार गाड़ियां फंसी

ये भी देखेंं : Manipur CM के इस्तीफे पर Jairam Ramesh ने Amit Shah पर साधा निशाना

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर