राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar News : गया के बेलागंज में जेडीयू नेता महेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

by | Feb 6, 2025 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar News : गया जिले के बेलागंज में जेडीयू के प्रखंड महासचिव और उप मुखिया महेश मिश्रा की बुधवार (5 फरवरी) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे भोज खाकर अपने घर लौट रहे थे, तभी चिरैला पंचायत के चूड़ीहारा बीघा के पास घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है। 

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। 

डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने एफएसएल और तकनीकी टीम को मौके पर भेजकर सबूत इकट्ठा किए। (Bihar News) जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर महज सात घंटे के भीतर इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में कामता मिश्रा, सुधीर मिश्रा और रणधीर मिश्रा शामिल हैं। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि महेश मिश्रा के साथ उनका पुराना विवाद चल रहा था, जिस वजह से यह घटना घटी। बुधवार की देर रात आपसी झगड़े के बाद गुस्से में आकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। 

बताया जा रहा है कि महेश मिश्रा घर से केवल 500 मीटर की दूरी पर ही थे, जब लगभग आधा दर्जन लोगों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव का भाजपा और प्रशासन पर लगाया धांधली का आरोप, कहा – ‘हर तरीके से बेईमानी की और…’

ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर