Bihar Oath Ceremony: बिहार में आज (गुरुवार) एक बार फिर नई सरकार बनने जा रही है। एनडीए की इस सरकार में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके साथ बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के कई नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
बीजेपी से 14 मंत्री शपथ लेंगे
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बीजेपी से आज 14 नेताओं को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। पुरानी सरकार में मंत्री रहे मंगल पांडेय और नितिन नवीन को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है।
दो डिप्टी सीएम
बीजेपी की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि
• सम्राट चौधरी और
• विजय कुमार सिन्हा
दोनों को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है।
नई महिला चेहरे भी मंत्रिमंडल में
बीजेपी इस बार दो महिला नेताओं को भी मंत्री बना रही है —
• श्रेयसी सिंह
• रमा निषाद
इसके अलावा संजय टाइगर और दानापुर से जीते रामकृपाल यादव भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सुरेंद्र मेहता भी रेस में हैं और इनके भी शामिल होने की उम्मीद है।
जेडीयू से ये नेता बनेंगे मंत्री
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कोटे से जिन नेताओं की एंट्री तय मानी जा रही है, उनके नाम हैं—
• विजय कुमार चौधरी
• श्रवण कुमार
• बिजेंद्र यादव
• अशोक चौधरी
• लेसी सिंह
• जमा खान
• मदन सहनी
एलजेपी (रामविलास) से दो मंत्री
एलजेपी (रामविलास) की तरफ से—
• संजय पासवान
• संजय सिंह
स्पीकर के लिए प्रेम कुमार का नाम मजबूत
बीजेपी से वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम विधानसभा स्पीकर के लिए लगभग तय माना जा रहा है। अंतिम घोषणा शपथ ग्रहण के बाद होगी।
गांधी मैदान में तैयारियां पूरी
पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। अब देखना होगा कि नई सरकार में किसे कौन सा विभाग मिलता है और कैबिनेट का अंतिम स्वरूप कैसा होता है।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!


